ETV Bharat / state

Deputy CM Dushyant Chautala in Hisar: महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट बनेगा इंटीग्रेटेड हब, जनवरी तक केंद्र से मिलेंगे 1800 करोड़ रुपये- डिप्टी सीएम - हिसार न्यूज

Deputy CM Dushyant Chautala in Hisar: हरियाणा के जिला हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सिविल एविएशन तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने बताया कि महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को इंटीग्रेटेड एविएशन हब के रूप में विकसित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है.

Deputy CM Dushyant Chautala in Hisar
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 21, 2023, 10:43 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के जिला हिसार पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को इंटीग्रेटेड एविएशन हब के रूप में विकसित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. इसलिए विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए जनवरी माह तक केंद्र सरकार से 1800 करोड़ रुपये की ग्रांट मिल जाएगी. इसके अलावा यहां एविएशन इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए यूएसएसडी की ट्रेड फाइनेंस अथॉरिटी ने 1.5 मिलियन डॉलर की ग्रांट इन ऐड दी है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरुवार को सिविल एविएशन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ हिसार एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें: Canada Visa Service Suspend: भारत सरकार का बड़ा फैसला, कनाडा के लिए वीजा सेवा सस्पेंड

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार में 3200 एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग हब (आईएमसी) बनाया जाना है. जिसका टेंडर तैयार कर लिया गया है. इसके उपरांत यहां बोली के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट पर पायलट प्रशिक्षण के लिए कई प्राइवेट फ्लाइट ट्रेनिंग ऑपरेटर आगे आए हैं और जल्द ही यहां 100 से 200 पायलट का प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार हवाई अड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग वर्ष 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी. इस टर्मिनल बिल्डिंग की कैपेसिटी 2.1 मिलियन पैसेंजर प्रति वर्ष की होगी. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके टेंडर को तैयार कर लिया है, जो एक दिसंबर 2023 को जारी कर दिया जाएगा. साथ ही एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) का टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हवाई अड्डे के विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए वन विभाग व अन्य संबंधित विभागों से एनओसी प्राप्त हो चुकी है और जल्द ही पुराने रनवे को डिलीट करवा के नए रनवे की नंबरिंग करवा दी जाएगी. उन्होंने हिसार एयरपोर्ट मानसून ड्रेन, आइसोलेशन-बे, व्हीकल्स लेन, नेविगेशन एड्स, सिक्योरिटी वॉच -टावर्स, पैरामीटर रोड आदि कार्यों की समीक्षा की.

बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट के एरिया से 132 केवी इएचटी पावर लाइन को शिफ्ट करने का कार्य प्रगति पर है और जल्द ही पूरा हो जाएगा. डिप्टी सीएम ने राणा माइनर को शिफ्ट करने, ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम, सोलर पार्क समेत अन्य दर्जनों प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिसार एयरपोर्ट के सभी कार्य और इससे संबंधित अन्य प्रोजेक्ट्स समयबद्ध तरीके से पूरे करें.

हिसार शहर में एलिवेटेड रोड के निर्माण के संबंध में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी की फंड प्रादाताओं से जैसे ही दो प्रतिशत की दर पर ऋण सुविधा मिल जाएगी. वैसे ही इसका निर्माण कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा. इसके लिए जापान की एजेंसी के साथ औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए अधिकारियों को कार्य योजना पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी जानकारी दी कि शुक्रवार को गुरुग्राम जिला के पातली हाजीपुर में बनने वाले फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस का भूमि पूजन होगा. उन्होंने बताया कि हाजीपुर में फ्लिपकार्ट कंपनी एशिया का सबसे बड़ा वेयरहाउस बनाएगी. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि यह वेयरहाउस 140 एकड़ में सात मंजिला होगा. उन्होंने कहा कि इस वेयरहाउस के स्थापित होने से राज्य में निवेश बढ़ने के साथ-साथ गुरुग्राम व आसपास के क्षेत्र में हजारों लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर बनेंगे.

ये भी पढ़ें: India- Canada Row : MEA का बयान, आतंकी गतिविधियों की सूचना देने के बाद भी कनाडा ने नहीं की कार्रवाई

चंडीगढ़: हरियाणा के जिला हिसार पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को इंटीग्रेटेड एविएशन हब के रूप में विकसित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. इसलिए विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए जनवरी माह तक केंद्र सरकार से 1800 करोड़ रुपये की ग्रांट मिल जाएगी. इसके अलावा यहां एविएशन इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए यूएसएसडी की ट्रेड फाइनेंस अथॉरिटी ने 1.5 मिलियन डॉलर की ग्रांट इन ऐड दी है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरुवार को सिविल एविएशन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ हिसार एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें: Canada Visa Service Suspend: भारत सरकार का बड़ा फैसला, कनाडा के लिए वीजा सेवा सस्पेंड

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार में 3200 एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग हब (आईएमसी) बनाया जाना है. जिसका टेंडर तैयार कर लिया गया है. इसके उपरांत यहां बोली के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट पर पायलट प्रशिक्षण के लिए कई प्राइवेट फ्लाइट ट्रेनिंग ऑपरेटर आगे आए हैं और जल्द ही यहां 100 से 200 पायलट का प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार हवाई अड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग वर्ष 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी. इस टर्मिनल बिल्डिंग की कैपेसिटी 2.1 मिलियन पैसेंजर प्रति वर्ष की होगी. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके टेंडर को तैयार कर लिया है, जो एक दिसंबर 2023 को जारी कर दिया जाएगा. साथ ही एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) का टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हवाई अड्डे के विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए वन विभाग व अन्य संबंधित विभागों से एनओसी प्राप्त हो चुकी है और जल्द ही पुराने रनवे को डिलीट करवा के नए रनवे की नंबरिंग करवा दी जाएगी. उन्होंने हिसार एयरपोर्ट मानसून ड्रेन, आइसोलेशन-बे, व्हीकल्स लेन, नेविगेशन एड्स, सिक्योरिटी वॉच -टावर्स, पैरामीटर रोड आदि कार्यों की समीक्षा की.

बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट के एरिया से 132 केवी इएचटी पावर लाइन को शिफ्ट करने का कार्य प्रगति पर है और जल्द ही पूरा हो जाएगा. डिप्टी सीएम ने राणा माइनर को शिफ्ट करने, ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम, सोलर पार्क समेत अन्य दर्जनों प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिसार एयरपोर्ट के सभी कार्य और इससे संबंधित अन्य प्रोजेक्ट्स समयबद्ध तरीके से पूरे करें.

हिसार शहर में एलिवेटेड रोड के निर्माण के संबंध में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी की फंड प्रादाताओं से जैसे ही दो प्रतिशत की दर पर ऋण सुविधा मिल जाएगी. वैसे ही इसका निर्माण कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा. इसके लिए जापान की एजेंसी के साथ औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए अधिकारियों को कार्य योजना पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी जानकारी दी कि शुक्रवार को गुरुग्राम जिला के पातली हाजीपुर में बनने वाले फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस का भूमि पूजन होगा. उन्होंने बताया कि हाजीपुर में फ्लिपकार्ट कंपनी एशिया का सबसे बड़ा वेयरहाउस बनाएगी. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि यह वेयरहाउस 140 एकड़ में सात मंजिला होगा. उन्होंने कहा कि इस वेयरहाउस के स्थापित होने से राज्य में निवेश बढ़ने के साथ-साथ गुरुग्राम व आसपास के क्षेत्र में हजारों लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर बनेंगे.

ये भी पढ़ें: India- Canada Row : MEA का बयान, आतंकी गतिविधियों की सूचना देने के बाद भी कनाडा ने नहीं की कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.