ETV Bharat / state

चीन से हुई झड़प पर बोले दीपेंद्र, 'हर देशवासी खड़ा है भारतीय सेना के साथ' - Deepender Hooda India border dispute

चीनी सेना को अगर उनकी भाषा में जवाब देना पड़ता है तो भारतीय सेना और सरकार बिल्कुल संकोच ना करे. पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है और भारत सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले. ये कहना है राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का.

deependra hooda and india china border dispute
deependra hooda and india china border dispute
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 6:48 PM IST

चंडीगढ़: भारत और चीन के बीच लद्दाख की गलवान वैली के पास तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों सेनाओं के बीच लगातार झड़प की खबरें सामने आ रही हैं. इस मुद्दे पर अब राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि अगर चीनी सेना ने भारतीय सीमा में घुसने का दुस्साहस किया तो उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूरे देश की जनता भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि अगर चीन को उसी की भाषा में जवाब देने की आवश्यकता पड़ती है तो सरकार इस ओर कदम उठाए हम और देश की जनता सरकार के साथ हैं.

भारत-चीन सीमा विवाद पर बोले दीपेंद्र हुड्डा, 'हर देशवासी भारतीय सेना के साथ खड़ा है'

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भारत सरकार इस बात को समझे कि इस तरह की प्रस्तुति को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. मैं सरकार से यही आग्रह करता हूं कि सरकार भारत-चीन विवाद को जल्द से जल्द सुलझाए. उन्होंने कहा कि चीन से जारी सीमा विवाद में हर भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़ा है.

लद्दाख में भारत-चीन के बीच झड़प

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच पिछले काफी वक्त से लद्दाख में जारी विवाद अब और भी गहरा गया है. सोमवार रात दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस झड़प में भारतीय सेना के अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं. ये घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास जब दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी. बताया जा रहा है कि सिर्फ भारत की तरफ ही नहीं बल्कि चीन की तरफ भी कुछ सैनिकों को चोट पहुंची है.

ये भी पढ़ें- भारत-चीन : ताजा विवाद पर कर्नल जयबंस सिंह से विशेष बातचीत

चंडीगढ़: भारत और चीन के बीच लद्दाख की गलवान वैली के पास तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों सेनाओं के बीच लगातार झड़प की खबरें सामने आ रही हैं. इस मुद्दे पर अब राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि अगर चीनी सेना ने भारतीय सीमा में घुसने का दुस्साहस किया तो उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूरे देश की जनता भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि अगर चीन को उसी की भाषा में जवाब देने की आवश्यकता पड़ती है तो सरकार इस ओर कदम उठाए हम और देश की जनता सरकार के साथ हैं.

भारत-चीन सीमा विवाद पर बोले दीपेंद्र हुड्डा, 'हर देशवासी भारतीय सेना के साथ खड़ा है'

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भारत सरकार इस बात को समझे कि इस तरह की प्रस्तुति को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. मैं सरकार से यही आग्रह करता हूं कि सरकार भारत-चीन विवाद को जल्द से जल्द सुलझाए. उन्होंने कहा कि चीन से जारी सीमा विवाद में हर भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़ा है.

लद्दाख में भारत-चीन के बीच झड़प

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच पिछले काफी वक्त से लद्दाख में जारी विवाद अब और भी गहरा गया है. सोमवार रात दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस झड़प में भारतीय सेना के अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं. ये घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास जब दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी. बताया जा रहा है कि सिर्फ भारत की तरफ ही नहीं बल्कि चीन की तरफ भी कुछ सैनिकों को चोट पहुंची है.

ये भी पढ़ें- भारत-चीन : ताजा विवाद पर कर्नल जयबंस सिंह से विशेष बातचीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.