चंडीगढ़: भारत और चीन के बीच लद्दाख की गलवान वैली के पास तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों सेनाओं के बीच लगातार झड़प की खबरें सामने आ रही हैं. इस मुद्दे पर अब राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि अगर चीनी सेना ने भारतीय सीमा में घुसने का दुस्साहस किया तो उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूरे देश की जनता भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि अगर चीन को उसी की भाषा में जवाब देने की आवश्यकता पड़ती है तो सरकार इस ओर कदम उठाए हम और देश की जनता सरकार के साथ हैं.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भारत सरकार इस बात को समझे कि इस तरह की प्रस्तुति को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. मैं सरकार से यही आग्रह करता हूं कि सरकार भारत-चीन विवाद को जल्द से जल्द सुलझाए. उन्होंने कहा कि चीन से जारी सीमा विवाद में हर भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़ा है.
लद्दाख में भारत-चीन के बीच झड़प
गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच पिछले काफी वक्त से लद्दाख में जारी विवाद अब और भी गहरा गया है. सोमवार रात दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस झड़प में भारतीय सेना के अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं. ये घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास जब दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी. बताया जा रहा है कि सिर्फ भारत की तरफ ही नहीं बल्कि चीन की तरफ भी कुछ सैनिकों को चोट पहुंची है.
ये भी पढ़ें- भारत-चीन : ताजा विवाद पर कर्नल जयबंस सिंह से विशेष बातचीत