चंडीगढ़: पंजाब के नया गांव के कोरोना से पीड़ित 65 साल के व्यक्ति की आज मौत हो गई. इस मरीज को 3 दिन पहले ही पीजीआई में भर्ती किया गया था और इसका इलाज एचवनएनवन वायरस के तहत हो रहा था.
लेकिन बीते कल इसकी रिपोर्ट कोरोना से पीड़ित होने की आई थी. जिसके बाद इसका इलाज पीजीआई में चल रहा था और आज बुजुर्ग की मौत हो गई. इसके संपर्क में आने से पीजीआई के 40 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को आइसोलेट किया गया है. वहीं मृतक के परिवर के लोगों को भी आइसोलेशन में रखा गया है.
नया गांव के जिस शख्स में बीते कल कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी उसका आज पीजीआई में देहांत हो गया मृतक को पीजीआई में h1n1 वायरस के इलाज के लिए भर्ती किया गया था. संदेह होने पर इसके कोरोना होने की जांच की गई थी. जिसके बाद इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. आज इस बुजुर्ग ने इस बीमारी के चलते दम तोड़ दिया.
इतना ही नहीं मृतक के संपर्क में आने से पीजीआई के 1 स्वास्थ्य कर्मी में भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही पीजीआई के कुछ डॉक्टर, नर्सिंग और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों जिनकी संख्या 40 से अधिक है को आइसोलेट किया गया है. क्योंकि यह सभी मृतक के संपर्क में आए थे. जिसके बाद से लगातार पीजीआई के प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने