चंडीगढ़: बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. आए दिन बढ़ती अपराधिक घटनाएं जनता में डर का माहौल पैदा कर रही हैं. चंडीगढ़ के सेक्टर 54 के फर्नीचर मार्केट स्थित झाड़ियों में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई.
झाड़ियों में पड़ा मिला युवक का शव
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल का जायजा लेकर सबूत जमा करने में लग गई. पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. पुलिस की शुरुआती जांच में अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि जिस युवक का शव मिला है, उसकी उम्र करीब 30 साल होगी.
बता दें कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे एक राहगीर ने झाड़ियों में युवक का शव पड़ा देखा था. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना पाकर थाना पुलिस समेत पलसोरा चौकी इंचार्ज सतनाम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक रेंजर साइकिल बरामद हुई है.
पुलिस इस घटना को हत्या और लूटपाट के इरादे से कि गई वारदात से जोड़कर देख रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. बता दें कि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़िए : टोहाना: कृषि विभाग को 6 जगहों से मिली पराली जलाने की शिकायत