ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में मौलीजागरां के जंगल में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका - चंडीगढ़ की खबरें

Chandigarh Crime News: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के साथ लगते जंगल के पास शनिवार को एक महिला की संदिग्ध लाश मिली. चंडीगढ़ में बीते तीन दिनों में महिला की लाश मिलने का ये दूसरा मामला है.

chandigarh woman murder
chandigarh woman murder
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 7:19 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में फिर एक महिला की लाश (chandigarh woman murder) मिली है. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के साथ लगते जंगल के पास शनिवार को एक महिला की संदिग्ध लाश मिली. जिसके बाद राहगीरों ने लाश मिलने की जानकारी पुलिस को दी. लाश मिलने की सूचना के बाद मौके पर मौलीजागरां पुलिस के थाना प्रभारी और जीआरपी चौंकी इंचार्ज पहुंचे. पुलिस की जांच में पता चला कि महिला मौली गांव की रहने वाली थी. मृतका की उम्र 33 साल बताई जा रही है जिसका नाम रोजीना बेगम बताया जा रहा है.

मृतक महिला मौलीजागरां थाने में सफाई का काम करती थी. जीआरपी चौंकी इंचार्ज के मुताबिक उन्हें राहगीर ने सूचना दी थी कि रेलवे स्टेशन के जंगल के पास एक महिला की लाश मिली है. जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. जिसके बाद मौके पर सीन ऑफ क्राइम की टीम भी पहुंची. क्राइम टीम ने हमें रिपोर्ट दी है कि यह मर्डर है. हमलावरों ने महिला के ऊपर चाकुओं से कई हमले किये हैं. चौकी इंचार्ज ने कहा इस मामले में 302 के तहत मामला दर्ज कर रहे हैं. मौके से एक छोटा चाकू बरामद हुआ है.

chandigarh woman murder
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के साथ लगते जंगल के पास महिला की लाश मिली

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में नग्न हालत में मिला महिला का शव, रेप व हत्या की आशंका

परिवार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रोजीना बेगम बीते शुक्रवार को काम के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आई. वह सफाई का काम करती थी. बता दें कि, इससे पहले शहर के मलोया इलाके में भी बुधवार को एक महिला का शव बरामद हुआ था. इस वारदात में बड़ी बात यह है कि जिस महिला का शव मिला था उसके शरीर पर कपड़े नहीं है. पुलिस ने नग्न हालत में महिला का शव बरामद किया था. महिला की उम्र 40 साल के करीब थी. अभी तक चंडीगढ़ पुलिस इस मामले में कोई ठोस सुराग नहीं जुटा पाई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में फिर एक महिला की लाश (chandigarh woman murder) मिली है. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के साथ लगते जंगल के पास शनिवार को एक महिला की संदिग्ध लाश मिली. जिसके बाद राहगीरों ने लाश मिलने की जानकारी पुलिस को दी. लाश मिलने की सूचना के बाद मौके पर मौलीजागरां पुलिस के थाना प्रभारी और जीआरपी चौंकी इंचार्ज पहुंचे. पुलिस की जांच में पता चला कि महिला मौली गांव की रहने वाली थी. मृतका की उम्र 33 साल बताई जा रही है जिसका नाम रोजीना बेगम बताया जा रहा है.

मृतक महिला मौलीजागरां थाने में सफाई का काम करती थी. जीआरपी चौंकी इंचार्ज के मुताबिक उन्हें राहगीर ने सूचना दी थी कि रेलवे स्टेशन के जंगल के पास एक महिला की लाश मिली है. जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. जिसके बाद मौके पर सीन ऑफ क्राइम की टीम भी पहुंची. क्राइम टीम ने हमें रिपोर्ट दी है कि यह मर्डर है. हमलावरों ने महिला के ऊपर चाकुओं से कई हमले किये हैं. चौकी इंचार्ज ने कहा इस मामले में 302 के तहत मामला दर्ज कर रहे हैं. मौके से एक छोटा चाकू बरामद हुआ है.

chandigarh woman murder
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के साथ लगते जंगल के पास महिला की लाश मिली

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में नग्न हालत में मिला महिला का शव, रेप व हत्या की आशंका

परिवार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रोजीना बेगम बीते शुक्रवार को काम के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आई. वह सफाई का काम करती थी. बता दें कि, इससे पहले शहर के मलोया इलाके में भी बुधवार को एक महिला का शव बरामद हुआ था. इस वारदात में बड़ी बात यह है कि जिस महिला का शव मिला था उसके शरीर पर कपड़े नहीं है. पुलिस ने नग्न हालत में महिला का शव बरामद किया था. महिला की उम्र 40 साल के करीब थी. अभी तक चंडीगढ़ पुलिस इस मामले में कोई ठोस सुराग नहीं जुटा पाई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.