चंडीगढ़: पुलिस ने शुक्रवार को महंगी साइकिल चुराने वाले एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस चोर के पास से पुलिस ने 17 साइकिल बरामद की हैं. जिनकी कीमत करीब 2 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है. चोर की पहचान मोहाली के कांसल गांव के रहने वाले नीमकांता के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक गांव खुड्डा अली शेर के रहने वाले आदेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वो शुक्रवार सुबह साइकिल पर लेजर वैली तक गए थे. इसके बाद वो साइकिल को बाहर खड़ी करके लेजर वैली के अंदर चले गए, लेकिन जब वो वापस आये तो उसे वहां उनकी साइकिल नहीं थी. जिसके बाद उन्होंने साइकिल चोरी की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुखना लेक के पास एक नाका लगाया. जहां से आरोपी नीमकांता चोरी की साइकिल के साथ जा रहा था. जब पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस द्वारा सख्ती से बात करने पर उसने सब कुछ बता दिया. पुलिस ने उसके पास से चोरी की सभी साइकिलें बरामद कर ली हैं.
ये भी पढे़ं:-अर्जुन अवॉर्ड की हुई घोषणा, हरियाणा के इन 3 खिलाड़ियों को मिलेगा ये पुरस्कार
पुलिस का कहना है कि आरोपी मोहाली के कांसल गांव का रहने वाला है. जिसकी उम्र 38 साल है. आरोपी नीमकांता एक फास्टफूड की दुकान पर कुक का काम करता है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.