चंडीगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देख चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जहां अनलॉक के जरिए तमाम आर्थिक गतिविधियों को खोला जा रहा है. वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने रात के कर्फ्यू को जारी रखने का फैसला लिया है.
चंडीगढ़ प्रशासन ने फैसला लिया है कि शहर में दुकानें रात 8 बजे तक खुली रहेंगी. इसी के साथ खाने-पीने की दुकानें रात 9 बजे तक खुल सकेंगी. प्रशासन ने रात में जारी कर्फ्यू को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
चंडीगढ़ में रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. प्रशासन का मानना है कि कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है और संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कुछ कड़े कदम उठाने जरूरी हैं.
सुखना लेक पर नए निर्देश
चंडीगढ़ की प्रसिद्ध सुखना लेक को लेकर भी प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. चूंकि अब पर्यटन स्थलों को धीरे-धीरे खोला जा रहा है. ऐसे में सुखना लेकर चंडीगढ़ के खुबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है. यही कारण है कि प्रशासन ने ये फैसला लिया है कि शनिवार और रविवार यानी वीकेंड पर सुखना लेक बंद रहेगी. इन दो दिनों सुखना लेक पर आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित होगी.
ये भी पढ़ें- खबर का असर, मजदूरी कर रही वुशु खिलाड़ी के लिए 5 लाख रुपये मदद का ऐलान