चंडीगढ़: प्रशासन ने कर्फ्यू समाप्त कर दिया है, लेकिन लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा. इसके अलावा प्रशासन ने अन्य प्रकार की छूट देने का फैसला भी किया है. जिनमें सोमवार से शराब के ठेके खोलने के अलावा सेक्टरों की मार्केटों में दुकानें सुबह 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक खुली रहेंगी. वाहनों को प्रोटोकॉल के अनुसार सुबह 07.00 बजे से शाम 07.00 बजे के बीच उपयोग करने की अनुमति रहेगी.
- दुकानें सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक खुलेंगी.
- दुकानें ऑड-इवन नंबर के हिसाब से खुलेंगी
- वाहन सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक चलेंगे
- बूथ मार्केट बंद रहेंगी
- शहर के व्यस्त बाजार और शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल बंद रहेंगे.
- रेस्टोरेंट, बार, होटल आदि बंद रहेंगे.
- ऑनलाइन फूड डिलीवरी बंद रहेगी.
- ऑनलाइन शॉपिंग खुलेगी लेकिन सिर्फ जुड़ी वस्तुएं ही खरीदी जा सकेंगी.
- सरकारी दफ्तर खुलेंगे लेकिन पब्लिक डीलिंग नहीं की जाएगी.
- सरकारी दफ्तरों में पब्लिक डीलिंग 11 मई के बाद शुरू होगी.
- संपर्क सेंटर को खुलेंगे लेकिन पब्लिक डीलिंग 11 मई के बाद होगी.
- मंडी बंद रहेगी.
- लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा.
- शराब और पान की दुकानें खुलेगी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा.
- एक दुकान पर 5 लोग खड़े नहीं रह सकते.
- लोगों में कम से कम 6 फीट की दूरी रहना होगा.
- स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद रहेंगे.
- हॉस्पिटल, डिस्पेंसरी खुले रहेंगे.
- केवल मंजूर एक्टिविटी के लिए इंटर स्टेट ट्रेवल की इजाजत होगी.
- पंचकूला और मोहाली के डीसी की ओर से जारी किए गए पास चंडीगढ़ आने के लिए मान्य होंगे.
- चंडीगढ़ के एंट्री प्वाइंट्स फॉर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु