चंडीगढ़: शहर में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो चुका है. चंडीगढ़ में कुल 5 सेंटर्स में वैक्सीन लगाई जा रही है जिनमें चंडीगढ़ पीजीआई सेक्टर 16 का सिविल अस्पताल, सेक्टर 45 का सिविल अस्पताल और सेक्टर 32 अस्पताल में दो सेंटर बनाए गए हैं. पहले दिन चंडीगढ़ में 500 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
वैक्सीनेशन शुरू होने के मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगतराम से खास बातचीत की. जगतरामं ने कहा कि ये हम सब के लिए बेहद खुशी की बात है कि आखिरकार कोविड वैक्सीन लगने का काम शुरू हो गया है. चंडीगढ़ में बनाए गए सेंटर्स में प्रति सेंटर प्रतिदिन 100 वॉलिंटियर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी.
हर व्यक्ति को वैक्सीन की दो डोज लगाई जाएगी जिसमें पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज 4 से 6 हफ्ते के बाद लगाई जाएगी. उन्होंने कहा की वैक्सीन को लेकर कई तरह की अफवाहें चलाई जा रही हैं जिससे लोगों के मन में भी शंका पैदा हो रही है. उन्होंने कहा कि ये वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे किसी को कोई नुकसान नहीं होगा. वैक्सीन लोगों को कोरोना से बचाने में सहायता करेगी.
ये भी पढ़ें- टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, पीएम बोले- 'दवाई भी, कड़ाई भी' का नया प्रण लें
अगर किसी व्यक्ति में वैक्सीन लगने के बाद कोई दुष्प्रभाव दिखाई देता है तो उसके लिए मेडिकल टीम तैनात की गई है. साथ ही लोगों को आपातकालीन नंबर भी दिए गए हैं जिन पर वे कभी भी कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कोविड की वैक्सीन आ चुकी है लेकिन लोग फिर भी कोरोना को लेकर लापरवाही ना बरतें.