ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद इतने दिन तक ना करें रक्तदान, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

वैक्सीन लगवाने को लेकर अभी भी कई लोगों के मन में शंकाएं हैं. जैसे वैक्सीन लगवाने के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं. इन्हीं सब सवालों पर चंडीगढ़ पीजीआई के प्रोफेसर रति राम शर्मा ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत की.

covid vaccination corona vaccine
covid vaccination corona vaccine
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 7:18 AM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अब सबकी उम्मीद वैक्सीन पर टिकी है. यही वजह कि सरकार ने भी 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है. वैक्सीन लगवाकर आप ना सिर्फ अपनी बल्कि अपने परिवार और आसपास के लोगों की भी सुरक्षा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जानिए किन लोगों को नहीं लगाई जा सकती कोरोना वैक्सीन, PGI निदेशक ने दी जानकारी

वैक्सीन लगवाने को लेकर अभी भी कई लोगों के मन में शंकाएं हैं. जैसे वैक्सीन लगवाने के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं. इन्हीं सब सवालों पर चंडीगढ़ पीजीआई के प्रोफेसर रति राम शर्मा ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत की.

चंडीगढ़ पीजीआई के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के हेड प्रोफेसर रति राम शर्मा ने कहा कि जो लोग कोरोना टीकाकरण करा रहे हैं, वो टीकाकरण के तुरंत बाद रक्तदान ना करें. प्रोफेसर रति राम शर्मा ने कहा कि टीकाकरण करवाने के बाद रक्तदान के लिए 28 दिन का अंतराल रखना चाहिए. इसके बाद लोग रक्तदान कर सकते हैं. टीकाकरण के तुरंत बाद रक्तदान कराने से स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत पैदा हो सकती हैं. यहां तक कि ये कदम जानलेवा भी साबित हो सकता है.

PGI में हर रोज लगेगा रक्तदान शिविर

प्रोफेसर रति राम शर्मा ने बताया कि पीजीआई में अब हर रोज रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. 18 से 65 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति पीजीआई के एडवांस ट्रॉमा सेंटर के ब्लड डोनेशन सेंटर के रूम नंबर 107 में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक रक्तदान कर सकता है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने में गुरुग्राम कितना तैयार? यहां लीजिये कोरोना अस्पतालों की जानकारी फोन नंबर के साथ

ये रक्तदान शिविर शनिवार और रविवार के अलावा सरकारी अवकाश वाले दिन भी लगेगा. पीजीआइ में इस समय थैलेसिमिया, हीमोफिलिया, गर्भवती महिलाओं और कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए ब्लड यूनिट की दिक्कत पेश आ रही हैं. ऐसे में ये रक्तदान शिविर अब हर रोज लगेगा.

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अब सबकी उम्मीद वैक्सीन पर टिकी है. यही वजह कि सरकार ने भी 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है. वैक्सीन लगवाकर आप ना सिर्फ अपनी बल्कि अपने परिवार और आसपास के लोगों की भी सुरक्षा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जानिए किन लोगों को नहीं लगाई जा सकती कोरोना वैक्सीन, PGI निदेशक ने दी जानकारी

वैक्सीन लगवाने को लेकर अभी भी कई लोगों के मन में शंकाएं हैं. जैसे वैक्सीन लगवाने के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं. इन्हीं सब सवालों पर चंडीगढ़ पीजीआई के प्रोफेसर रति राम शर्मा ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत की.

चंडीगढ़ पीजीआई के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के हेड प्रोफेसर रति राम शर्मा ने कहा कि जो लोग कोरोना टीकाकरण करा रहे हैं, वो टीकाकरण के तुरंत बाद रक्तदान ना करें. प्रोफेसर रति राम शर्मा ने कहा कि टीकाकरण करवाने के बाद रक्तदान के लिए 28 दिन का अंतराल रखना चाहिए. इसके बाद लोग रक्तदान कर सकते हैं. टीकाकरण के तुरंत बाद रक्तदान कराने से स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत पैदा हो सकती हैं. यहां तक कि ये कदम जानलेवा भी साबित हो सकता है.

PGI में हर रोज लगेगा रक्तदान शिविर

प्रोफेसर रति राम शर्मा ने बताया कि पीजीआई में अब हर रोज रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. 18 से 65 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति पीजीआई के एडवांस ट्रॉमा सेंटर के ब्लड डोनेशन सेंटर के रूम नंबर 107 में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक रक्तदान कर सकता है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने में गुरुग्राम कितना तैयार? यहां लीजिये कोरोना अस्पतालों की जानकारी फोन नंबर के साथ

ये रक्तदान शिविर शनिवार और रविवार के अलावा सरकारी अवकाश वाले दिन भी लगेगा. पीजीआइ में इस समय थैलेसिमिया, हीमोफिलिया, गर्भवती महिलाओं और कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए ब्लड यूनिट की दिक्कत पेश आ रही हैं. ऐसे में ये रक्तदान शिविर अब हर रोज लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.