चंडीगढ़: पिछले साल जब कोरोना पीक पर था, उस वक्त बहुत सी संस्थाओं ने आगे आकर लोगों की सेवा करने का जिम्मा उठाया था. इन संस्थाओं ने भी बहुत से मरीजों की सेवा की थी. इस साल फिर से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के मामलों के बढ़ने की रफ्तार पिछले साल से भी कई गुना ज्यादा है. ऐसे में फिर से कई संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं.
चंडीगढ़ की ऐसी ही एक संस्थान है, रेजिडेंट एसोसिएशन वेलफेयर फेडरेशन (क्राफेड) जिसने हेल्पलाइन सेवा जारी की है ताकि कोरोना के मरीजों की सहायता की जा सके.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में लॉकडाउन का असर: खाली दिखीं सड़कें, रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा
इस बारे में जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य डॉ. हरदीप खरबंदा ने बताया कि क्राफेड के अंतर्गत शहर की 94 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन आती हैं. जिस तरह से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, लेकिन उन लाइनों पर फोन कॉल्स का काफी बोझ है. ऐसे में उनकी संस्था ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा BJP शुरू करेगी मेडिकल हेल्पलाइन, कोरोना काल में इन चीजों की मिलेगी मदद
उन्होंने कहा के इन नंबरों के जरिए लोगों तक जरूरत का सामान जैसे खाना, दवाइयां और ऑक्सीजन की सप्लाई करने की कोशिश की जाएगी. डॉ. खरबंदा ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर लोग व्हाट्सएप भी कर सकते हैं और फोन भी कर सकते हैं. उन्हें जिस तरह की जरूरत होगी संस्था आगे आकर काम करेगी.
इन नंबरों पर करें कॉल
डॉ. खरबंदा ने कहा कि लोगों के कई तरह की मदद चाहिए होती है. कई लोग ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग कर रहे हैं. कई लोगों को घर पर खाना या दवाइयां चाहिए और अब तो लोगों को बेड मिलने में भी दिक्कत आ रही है. ऐसे में लोग जरूरत पूरा करने के लिए 9781999550, 7009262024 पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं.