चंडीगढ़: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजेन टेस्ट की कीमतों को और कम करने का फैसला लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी प्रयोगशालाओं को ओवरचार्जिंग करने से बचने के भी निर्देश दिए हैं.
ये होंगे नए रेट
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत 1,200 रुपये से घटाकर 900 रुपये और रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत 650 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि किट और उपभोग्य (कंज्यूमेबल) सामग्रियों की लागत के संबंध में विशेषज्ञों की सलाह और अग्रणी निजी प्रयोगशालाओं की सहमति पर विचार-विमर्श करने के बाद राज्य सरकार ने महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्देश दिए हैं कि कोई भी निजी प्रयोगशाला सरकार द्वारा तय की गई दरों (जीएसटी कर सहित) से अधिक कीमत वसूल नहीं करेगी.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
गुरुवार को एक दिन में हरियाणा 1594 नए मरीज मिले. प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 397 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 246, रेवाड़ी 93, हिसार 190, सोनीपत 67, महेंद्रगढ़ 75, सिरसा 67 और रोहतक में 102 मिले. हरियाणा में अब तक 1,63,817 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 11,391 एक्टिव मरीज हैं.
ये भी पढ़ें- 1 नवंबर से अंबाला में बैन होगा सिंगल यूज़ प्लास्टिक, 25 हजार रुपये तक होगा जुर्माना