चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है. हालात अब दिन-ब-दिन बेकाबू होते दिख रहे हैं. रोजाना औसतन 800 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो रही है. इसके बावजूद लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या बाजार, आपको हर तरफ ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही दिखाई देंगे और सोशल डिस्टेंसिंग तो आप भूल ही जाइए.
हरियाणा में खुले रहेंगे स्कूल- शिक्षा मंत्री
शहर-शहर कोरोना की नई लहर दिखाई दे रही है. इसी को लेकर कई राज्य सरकारों ने स्कूल-कॉलेज तक बंद कर दिए हैं, तो कुछ राज्यों में आंशिक रूप से लॉकडाउन लग गया है, लेकिन हरियाणा सरकार के मुताबिक अभी हालात नियंत्रण में हैं. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर कहते हैं कि अभी हरियाणा में स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि अगर केस बढ़े तो विचार किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ में इस वजह से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले ! नए स्ट्रेन का भी खतरा बढ़ा
चंडीगढ़ में स्कूल-कॉलेज बंद, हरियाणा सरकार स्थिति को ऑब्जर्व करेगी
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. ये फैसला चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया. साथ ही कोरोना को लेकर एक बार फिर गाइडलाइंस जारी कर दी गई. लेकिन हरियाणा में केस बढ़ते जा रहे हैं और कोई नई गाइडलाइंस जारी नहीं हुई हैं और सरकार की ओर से ये कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में स्थिति को ऑब्जर्व किया जाएगा और उसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा.
'लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए'
चंडीगढ़ की डायेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉ. अमनदीप कंग का कहना है कि लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोग बेपरवाह हो रहे हैं और ये बात भूल रहे हैं कि कोरोना के नए वैरिएंट के केस भी अब मिलने लगे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीनेशन ही बचा सकती है.
दो गज दूरी, मास्क है जरूरी
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करना बेहद जरूरी है. अगर अभी सतर्क नहीं हुए तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. लोगों को ये बात समझनी होगी की कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और कोरोना के खिलाफ ये जंग अभी और लंबी चलने वाली है.
ये भी पढे़ं- प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं: अनिल विज