चंडीगढ़: कोरोना वायरस को लेकर पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट ने बड़ा कदम उठाते हुए हाइकोर्ट के पांचों एंट्री गेट पर आने-जाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के लिए थर्मल स्क्रीनिंग मशीनें लगाई हैं. आपको बता दें हाइकोर्ट में रोजाना दो हजार से ऊपर केस सुने जाते हैं. इसलिए यहां लोगों की आवाजाही लगी रहती है. इसलिए एहतियात के तौर पर हाइकोर्ट प्रशासन की ओर से ये कदम उठाया गया है.
कोर्ट ने किए पुख्ता इंतजाम
पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट ने प्रशासनिक स्तर पर ये फैसला लिया है. कोर्ट प्रशासन की ओर से सभी गेटों पर दो-दो मेडिकल स्टाफ भी तैनात किए गए हैं. जो हर आने जाने वाले व्यक्ति का तापमान चैक कर रहे हैं. इसके अलावा उन्हें एक पेंपलेट भी दिया जा रहा है, जिसमें उन्हें बताया जा रहा है कि जिस तरह से सोशल मीडिया पर करोना वायरस को लेकर भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. उससे सतर्क रहें और सही जानकारी लेकर खुद और अपने आसपास के लोगों को भी सतर्क रखें.
मेडिकल टीम की ओर से लोगों की ये जानकारी भी दी जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा हाथों को साफ रखें या तो साबुन से धोएं या फिर सैनिटाइजर अपने साथ रखें. अगर किसी का टेंपरेचर ज्यादा आ रहा है तो उससे उसकी मेडिकल हिस्ट्री पूछी जा रही है. क्या वो पिछले दिनों किसी भी विदेशी दौरे से तो नहीं लौटा है?
ये भी पढ़िए: सीएम का संदेश: हेल्प डेस्क किया स्थापित, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं
आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर देश के कई राज्यों में महामारी घोषित की जा चुकी हैं लेकिन फिलहाल चंडीगढ़ में इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है फिर भी एहतियात के तौर पर चंडीगढ़ प्रशासन हर एक मुमकिन कोशिश कर रहा है. जिससे कि कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों को बजाया जा सके.