ETV Bharat / state

कोरोना का खौफः चीन के वुहान से आए टैबलेट पर हरियाणा सदन में हंगामा - कोरोना वायरस पर अनिल विज

हरियाणा के सभी विधायकों को सरकार की ओर से टैब दिए गए हैं. ये टैब चीन से वुहान से आए हैं. ये वही वुहान है जहां से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल रहा है. ऐसे में टैब वुहान से आने पर विपक्षी दल के नेता सरकार पर हमला बोल रहे हैं.

हरियाणा विधानसभा में चीनी टैब पर हंगामा
हरियाणा विधानसभा में चीनी टैब पर हंगामा
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 4:03 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि के बाद केंद्र सरकार अलर्ट पर है. वहीं हरियाणा पुलिस की ओर से भी इसे लेकर एडवाइजरी की जा चुकी है. वहीं कोरोना वायरस का मुद्दा बजट सत्र के आखिरी दिन सदन में जमकर गूंजा. कांग्रेस की ओर से सरकार से पूछा गया कि कोरोना पर रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए गए हैं? जिसपर हरियाणा के गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जवाब दिया.

बता दें कि खट्टर सरकार की तरफ से सभी विधायकों को सदन की कार्यवाही के लिए कुछ दिन पहले ही टैबलेट बांटे गए थे. ये टैबलेट चीन के उसी वुहान शहर से मंगवाए गए हैं, जहां कोरोना वायरस सबसे पहले फैला है. चीन से कोरोना वायरस फैलने के चलते टैबलेट दिने जाने का कांग्रेस ने मुदा सदन में उठाया. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि इन टैबलेटों का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है.

सदन में उठा कोरोना वायरस का मुद्दा

सदन में उठा कोरोना वायरस का मुद्दा

पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता गीता भुक्कल ने आरोप लगाया कि सरकार कोरोना वायरस पर गंभीर नहीं है. भुक्कल ने कहा कि जब उन्होंने सदन में कोरोना का मुद्दा उठाया तो स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सिर्फ इतना कहा कि एक दूसरे से हाथ ना मिलाएं. भुक्कल ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को ये बताना चाहिए था कि आखिर इस के लिए क्या उपाय किए गए हैं

ये भी पढ़िए: सदन में गूंजा कोरोना वायरस का मुद्दा, विधायकों को दिए गए टैबलेट मंगाए गए थे वुहान से

भुक्कल ने कहा कि सीएम और गृहमंत्री दोनों में से कोई भी संतोषजनक जवाब नही दे सका. उन्होंने कहा कि ये एक गंभीर विषय है. हमारे साथी विधायक डरे हुए हैं कि चीन से आए इस टैबलेट को इस्तेमाल करना चाहिए भी या नहीं, क्योंकि पंजाब सरकार ने पंजाब में युवाओ को जो स्मार्ट फोन देने थे वो इसलिए नही दिए, क्योंकि उसका ऑर्डर चीन से होना था. पंजाब सरकार जिनता गंभीर है उतना हरियाणा सरकार गंभीर नजर नहीं आ रही है.

कोरोना वायरस पर हरियाणा सरकार गंभीर- विज

उधर गीता भुक्कल के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हरियाणा सरकार पूरी तरह से गंभीर है. कई आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, जहां संदिग्ध मरिजों को रखा गया है. इसके अलावा एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है.

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि के बाद केंद्र सरकार अलर्ट पर है. वहीं हरियाणा पुलिस की ओर से भी इसे लेकर एडवाइजरी की जा चुकी है. वहीं कोरोना वायरस का मुद्दा बजट सत्र के आखिरी दिन सदन में जमकर गूंजा. कांग्रेस की ओर से सरकार से पूछा गया कि कोरोना पर रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए गए हैं? जिसपर हरियाणा के गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जवाब दिया.

बता दें कि खट्टर सरकार की तरफ से सभी विधायकों को सदन की कार्यवाही के लिए कुछ दिन पहले ही टैबलेट बांटे गए थे. ये टैबलेट चीन के उसी वुहान शहर से मंगवाए गए हैं, जहां कोरोना वायरस सबसे पहले फैला है. चीन से कोरोना वायरस फैलने के चलते टैबलेट दिने जाने का कांग्रेस ने मुदा सदन में उठाया. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि इन टैबलेटों का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है.

सदन में उठा कोरोना वायरस का मुद्दा

सदन में उठा कोरोना वायरस का मुद्दा

पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता गीता भुक्कल ने आरोप लगाया कि सरकार कोरोना वायरस पर गंभीर नहीं है. भुक्कल ने कहा कि जब उन्होंने सदन में कोरोना का मुद्दा उठाया तो स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सिर्फ इतना कहा कि एक दूसरे से हाथ ना मिलाएं. भुक्कल ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को ये बताना चाहिए था कि आखिर इस के लिए क्या उपाय किए गए हैं

ये भी पढ़िए: सदन में गूंजा कोरोना वायरस का मुद्दा, विधायकों को दिए गए टैबलेट मंगाए गए थे वुहान से

भुक्कल ने कहा कि सीएम और गृहमंत्री दोनों में से कोई भी संतोषजनक जवाब नही दे सका. उन्होंने कहा कि ये एक गंभीर विषय है. हमारे साथी विधायक डरे हुए हैं कि चीन से आए इस टैबलेट को इस्तेमाल करना चाहिए भी या नहीं, क्योंकि पंजाब सरकार ने पंजाब में युवाओ को जो स्मार्ट फोन देने थे वो इसलिए नही दिए, क्योंकि उसका ऑर्डर चीन से होना था. पंजाब सरकार जिनता गंभीर है उतना हरियाणा सरकार गंभीर नजर नहीं आ रही है.

कोरोना वायरस पर हरियाणा सरकार गंभीर- विज

उधर गीता भुक्कल के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हरियाणा सरकार पूरी तरह से गंभीर है. कई आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, जहां संदिग्ध मरिजों को रखा गया है. इसके अलावा एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.