चंडीगढ़: हरियाणा में फिर से कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में हाईकोर्ट के 2 जज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना के चलते हाईकोर्ट के 4 जज क्वारंटाइन हो गए हैं. यह जानकारी हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस कम पीआरओ विक्रम अग्रवाल द्वारा दी गई. विक्रम अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए गए जजों के परिवार के सदस्य भी क्वारंटाइन हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव से पहले जेजेपी के ये 4 विधायक कहीं बिगाड़ न दें मनोहर सरकार का खेल
विक्रम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईकोर्ट के कुछ अन्य अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित पाए गए सभी अधिकारी क्वारंटाइन हो गए हैं. विक्रम अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं. सभी को कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: सदन में भावुक होकर सीएम ने क्यों कहा कि वो पूरी रात सो नहीं पाए ?