चंडीगढ़: पंजाब में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. इस बीच पंजाब के एक डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद उनसे मिलने वाले पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के दो जजों को एतिहात के तौर पर क्वारंटीन किया गया है.
पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस कम पीआरओ विक्रम अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा के एक चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हाई कोर्ट की आईएलआर सेक्शन में एक कर्मचारी और हाई कोर्ट के जज का एक चपरासी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
ये भी पढ़िए: अच्छी खबर: कोरोना नियम पालन करने से गोहाना में ठीक हुए 50 फीसदी टीबी के मरीज
बता दें कि हाई कोर्ट ने सीमित फिजिकल हियरिंग शुरू की गई है. एक खंडपीठ के साथ आठ सिंगल बेंच फिजिकल हियरिंग के जरिए सुनवाई कर रही है.
फिजिकल हियरिंग हो सकती है बंद!
जहां एक ओर हाई कोर्ट में हाल ही में फिजिकल हियरिंग शुरू हुई है. ऐसे में अगर कोरोना वायरस के मामले बढ़ते हैं तो आशंका ये जताई जा रही है कि फिर से फिजिकल हियरिंग को बंद किया जा सकता है, क्योंकि रोजाना हाई कोर्ट में 1000 से 1500 लोग जिसमें वकील भी शामिल हैं वो कोर्ट आते हैं. ऐसे में संक्रमण फैलने का डर है.