चंडीगढ़: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी लेटेस्ट हेल्थ बुलेटिन के (Haryana Health Bulletin) मुताबिक हरियाणा में कोरोना संक्रमण फिलहाल नियंत्रण में है. बीते 24 घंटों में हरियाणा से कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. दोनों ही नए केस गुरुग्राम से सामने आए हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में चार मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
राहत की बात यह है कि हरियाणा में रिवकवरी रेट 98.98% है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3,443 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए. जिनमें से दो गुरुग्राम जिले से पॉजिटिव पाए (haryana corona update) गए हैं. ये आंकड़े 2 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हैं.
हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केस: हरियाणा में कोरोना के कुल 19 एक्टिव केस हैं. जिनमें से 16 केस अकेले गुरुग्राम से हैं और फरीदाबाद में एक केस, जींद और कैथल में भी कोरोना के एक-एक एक्टिव केस हैं. (Corona Case in Haryana) इसके अलावा किसी भी जिले में कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं पाए गए हैं. प्रदेश के 18 जिले इस समय कोरोना मुक्त हैं. प्रदेश में पॉजिटिव रेट 1.01% है. अभी तक कुल 10,45,864 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10,56,620 है.
यह भी पढ़ें-हरियाणा कोरोना अपडेट: सूबे के 21 जिले कोरोना फ्री, एक्टिव मरीजों की संख्या 20
कोरोना वैक्सीनेशन अपडेट: प्रदेश में अब तक कोरोना से 10 हजार 714 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में कोरोना वैक्सीन का काम भी तेजी से चल (Corona Vaccination in Haryana) रहा है. प्रदेश में अब तक 4,54,62,417 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. जिसमें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 2,36,73,443 आंकड़े के साथ 100% लग चुकी है. वहीं, दूसरी डोज 1,98,27,970 आंकड़ों के साथ 88% लग चुकी है. (corona update haryana)