चंडीगढ़: लॉकडाउन के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. बुधवार दोपहर तक हरियाणा में 198 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. नए मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 11718 पहुंच गई है. वहीं प्रदेश में एक्टिव केस 4964 पहुंच गए हैं.
आज सबसे ज्यादा 84 मामले गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा 22 मामले फरीदाबाद, 42 रेवाड़ी, 19 भिवानी, 9 चरखी दादरी, 5 यमुनानगर और पलवल, 7 झज्जर और 3 मामले जींद से सामने आए हैं. इसके अलावा आज 78 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. डिस्चार्ज हुए मरीजों में 26 रोहतक, 16 यमुनानगर, 12 महेंद्रगढ़, 10 अंबाला, 7 नूंह और 2 मरीज चरखी दादरी से डिस्चार्ज हुए हैं.
गुरुग्राम में 84 कोरोना मरीज सामने आने के बाद कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 4729 हो गया है, जबकि साइबर सिटी में एक्टिव केस 1916 पहुंच गए हैं. वहीं प्रदेश में 64 मरीज ऐसे हैं जिनकी हालत गंभीर है. इनमें से 51 मरीजों को ऑक्सीजन स्पोर्ट सिस्टम पर रखा गया है, जबकि 13 मरीजों को वैंटिलेटर पर रखा गया है.
ये भी पढ़िए: बुधवार सुबह चंडीगढ़ से मिले 2 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 420
बता दें कि प्रदेश में अबतक 2 लाख 29 हजार 309 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 12 हजार 739 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 4 हजार 851 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में रिकवरी रेट भी काफी बढ़ा है. रिकवरी रेट 56.41 प्रतिशत से 56.12 प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट भी 12 से 13 दिन हो गया है.