चंडीगढ़: 26 अगस्त से विधानसभा के शुरू होने वाले मानसून सत्र को देखते हुए 24 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विधानसभा में कोरोना टेस्ट कैंप लगाया जाएगा. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों को दी.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि 24 अगस्त को लगाए जाने वाले कोरोना कैंप में विधानसभा सत्र के दौरान आने वाले प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी और मीडियाकर्मी का टेस्ट किया जाएगा. विज ने कहा विधायकों के टेस्ट के लिए भी राज्य के सभी सीएमओ को आदेश जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- SYL मामले पर मंगलवार को बैठक करेंगे हरियाणा और पंजाब के सीएम
अनिल विज ने कहा कि विधायक जहां हैं वहीं अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिसका कोरोना वायरस टेस्ट आ जाएगा उसको केवल रिपोर्ट ही नहीं बल्कि अपना कोरोना नेगेटिव का सर्टिफिकेट भी लाना होगा.
विज का दीपेंद्र हुड्डा का पलटवार
अनिल विज ने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित में कृषि अध्यादेश लेकर आई है. इसके जरिए किसानों को आजादी दी गई है. वो अपनी फसल कहीं भी बेच सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब कोई गाड़ी बनाने वाली कंपनी अपनी गाड़ी कहीं भी बेच सकती है, तो फिर किसान पर बंदिश कैसे हो सकती है. उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस को इससे तकलीफ हो रही है.