चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना एक बार फिर से जानलेवा होता जा रहा है. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में कोरोना के एक मरीज की मौत हुई है. वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 874 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. शनिवार को हरियाणा के 17 जिलों से 874 नए मरीज सामने आए हैं. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 523, फरीदाबाद में 124, करनाल में 39, हिसार और पंचकूला में 32-32, सोनीपत जिले से 26 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं.
इसी के साथ हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3715 हो गई है. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 1941 हैं. इसके बाद फरीदाबाद में 534, पंचकूला में 303, करनाल में 184 एक्टिव केस हैं. ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को 368 कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा मरीज 194 मरीज गुरुग्राम में ठीक हुए हैं. उसके बाद फरीदाबाद में 41, यमुनानगर में 23, सोनीपत में 22 मरीज ठीक हुए हैं.
इसके अलावा हरियाणा में 1 मरीज की मौत भी हुई है. अभी तक हरियाणा में कोरोना से 10721 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को हरियाणा के पंचकूला जिले में कोरोना के मरीज की मौत हुई है. वहीं कोरोना वैक्सीनेशन की बात की जाए तो हरियाणा में अभी तक 45542894 डोज लोगों को लग चुकी है. हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 23681182 लोगों को लग चुकी है. जो कि अठारह साल से ऊपर के लोगों को सौ प्रतिशत लग चुकी है.
ये भी पढ़ें- पहले किन्नर से प्यार फिर जेंडर चेंज करवाकर शादी और अब कैश, गहने और कार लेकर युवक फरार
वहीं कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 19848570 लोगों को लगी है. जोकि 88 फीसदी है. शनिवार को हरियाणा में कोरोना के 6168 सैंपल लिए गए. इनमें से 874 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 12.33 फीसदी हो गया है. वहीं हरियाणा में अभी तक 1064273 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.