चंडीगढ़: कृषि कानूनों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस प्रदर्शन करने जा रही है. जिसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करेंगे. चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने इस विरोध प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी कि देश भर में अलग-अलग राज्यों में वहां की प्रदेश कांग्रेस पार्टी अपने-अपने राज्यों में स्थित राजभवन का घेराव करेगी.
चंडीगढ़ में भी चंडीगढ़ कांग्रेस राजभवन का घेराव करेगी. चंडीगढ़ में प्रदेश कांग्रेस के इस प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल करेंगे. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ कांग्रेस के अलावा चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस और पंजाब कांग्रेस भी प्रदर्शन करेंगे तीनों प्रदर्शन अलग-अलग होंगे.
ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार के ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल से घर बैठे लें डॉक्टर की सलाह
बता दें कि किसान आंदोलन को गुरुवार को 50 दिन पूरे हो गए हैं. इस दौरान किसान कड़ाके की ठंड का सामना करते हुए आंदोलन स्थल पर डटे हुए हैं. किसानों ने इस बीच ट्रैक्टर रैली निकाली, सरकार के साथ उनकी 8 दौर की वार्ताएं भी हुईं. हालांकि ये सभी वार्ताएं विफल रहीं. अब किसान 26 जनवरी को अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति बना रहे हैं.