दिल्ली/चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक बुलाई है. बैठक आज शाम 4 बजे दिल्ली में होगी. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, किरण चौधरी, रणदीप सुरजेवाला, कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन अजय यादव सहित कोऑर्डिनेशन कमेटी के तमाम सदस्य मौजूद रहेंगे.
माना जा रहा है कि ये बैठक हरियाणा कांग्रेस में चल रही गुटबाजी का समाधान निकालने और विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने को लेकर बुलाई गई है. संभावना ये जताई जा रही है कि इस बैठक के बाद राहुल गांधी हरियाणा कांग्रेस संगठन को लेकर बड़ा कदम उठा सकते हैं.
इस बैठक में जहां लोकसभा चुनाव में हुई हार पर मंथन होगा, वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस रणनीति पर चर्चा करेगी. इस बैठक में राहुल गांधी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष का नेता कौन होगा इन पर फैसला ले सकते हैं.
क्या कांग्रेस को लगेगा झटका?
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बैठक में अगर राहुल गांधी ने हरियाणा कांग्रेस की कमान भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नहीं दी, तो वो कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकते हैं. बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट अपने हाथ में कांग्रेस की कमान चाहता है. इसके लिए हुड्डा समर्थकों ने कई बार कांग्रेस आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाई है.
वहीं 4 जून की बैठक के बाद 9 जून को हुड्डा ने अपने समर्थकों को दिल्ली में एकत्रित भी किया था. हालांकि तब हुड्डा की अपने समर्थकों के बीच कोई बड़ा ऐलान करने से पहले नई दिल्ली के जोधपुर हाउस में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विस्तृत बातचीत हुई थी. अब देखने वाली बात होगी की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा की कमान किसके हाथ में सौंपते हैं.