चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र (haryana assembly monsoon session) की आज से शुरूआत हो गई है. ये सत्र सिर्फ तीन दिन तक चलेगा. वहीं मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के विधायकों ने भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ (haryana congress protest) जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसी विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) की अध्यक्षता में रोष मार्च भी निकाला. वहीं रोष मार्च के दौरान कांग्रेसी विधायकों की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प भी हुई. इस झड़प का एक वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि चंडीगढ़ पुलिस और विधायकों के बीच जमकर धक्का मुक्की हो रही है. मार्च करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार शराब, रजिस्ट्री, खनन, बिजली मीटर व धान खरीद समेत तमाम घोटालों को दबाने की कोशिश कर रही है. इसी तरह सरकार अब पेपर लीक घोटाले को भी रफादफा करना चाहती है. हमारी मांग है कि भर्ती घोटाले की हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सड़क से सदन तक जनता की आवाज उठाना विपक्ष की जिम्मेदारी है, लेकिन विधानसभा तक पैदल मार्च कर रहे कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की और विधायकों के साथ धक्का-मुक्की की. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया और कहा कि जिस तरीके से जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस बदसलूकी कर रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने स्पीकर से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए, और पता लगाया जाए कि शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा परिसर में आ रहे कांग्रेसी विधायकों के साथ पुलिस ने बदसलूकी क्यों की.
ये भी पढ़ें- मानसून सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस का प्रदर्शन, किरण चौधरी ने सरकार को घेरा
गौरतलब है कि शुक्रवार से हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की शुरूआत हुई है. वहीं सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के विधायकों ने भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन (haryana congress protest) किया. ये प्रदर्शन महंगाई, भ्रष्टाचार और पेपर लीक के मुद्दों को लेकर किया गया था.