ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने वापस किया अपना सरकारी फ्लैट, लिखा विधानसभा अध्यक्ष को पत्र - नीरज शर्मा पत्र ज्ञानचंद गुप्ता

फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को पत्र लिखकर चंडीगढ़ के अपने सरकारी फ्लैट को वापस विधानसभा को सौंपने की बात कही है. साथ ही उन्होंने सरकार से फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मेट्रो रेल लाइन के रूट में किसी तरह के बदलाव ना करने की मांग भी की है.

congress mla neeraj sharma  wrote letter to gyanchand gupta for returning government flat
कांग्रेस विधायक ने वापस किया अपना सरकारी फ्लैट
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 2:05 PM IST

चंडीगढ़: फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा को अपना सरकारी फ्लैट वापस कर दिया है. नीरज शर्मा ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को कम से कम सरकारी साधनों का उपयोग करते हुए अपने क्षेत्र के हितों की रक्षा और क्षेत्र के लोगों की सेवा करनी चाहिए. इसी को देखते हुए उन्होंने अपना सरकारी फ्लैट वापस कर दिया है.

विधायक नीरज शर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि को कम से कम सरकारी संसाधनों का उपयोग करना चाहिए. इसी के मद्देनजर उन्होंने पहले 5 फरवरी को अपना यात्रा भत्ता नहीं लेने संबंधी पत्र विधानसभा अध्यक्ष को लिखा था, जिसके बाद 8 मार्च को उन्होंने दोनों गनमैन भी पुलिस प्रशासन को वापस लौटा दिए थे.

congress mla neeraj sharma  wrote letter to gyanchand gupta for returning government flat
कांग्रेस विधायक ने लिखा विधानसभा अध्यक्ष को पत्र

इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने बताया कि कोरोना काल के दौरान 19 अप्रैल को उन्होंने वेतन और एलटीसी भी 50 फीसदी छोड़ने के बाबत विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा था और अब वो चंडीगढ़ में मिले सरकारी फ्लैट को छोड़ने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को पत्र लिख चुके हैं.

कांग्रेस विधायक ने वापस किया अपना सरकारी फ्लैट

ये भी पढ़िए: विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अपील

नीरज शर्मा ने इस मौके पर अपने विधानसभा क्षेत्र का विषय उठाते हुए फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मेट्रो रेल लाइन के रूट में किसी तरह के बदलाव ना करने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मेट्रो रेल लाइन की डीपीआर तैयार कराई है. इसमें सरकार ने रूट नंबर 3 को अंतिम रूप दिया है, जिसमें मेट्रो रेल बाटा चौक से अरावली गोल्फ कोर्स होते हुए गुरुग्राम जाएगी.

उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा सरकार को सुझाव दिया गया है कि मेट्रो रेल के लिए रूट नंबर एक या दो को अंतिम रूप दिया जाए, जिसमें मेट्रो रेल बाटा चौक से प्याली चौक होते हुए गुरुग्राम जा रही है, क्योकि प्याली चौक से 3 विधानसभा क्षेत्रों की करीब 10 लाख की आबादी कनेक्ट करती है.

चंडीगढ़: फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा को अपना सरकारी फ्लैट वापस कर दिया है. नीरज शर्मा ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को कम से कम सरकारी साधनों का उपयोग करते हुए अपने क्षेत्र के हितों की रक्षा और क्षेत्र के लोगों की सेवा करनी चाहिए. इसी को देखते हुए उन्होंने अपना सरकारी फ्लैट वापस कर दिया है.

विधायक नीरज शर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि को कम से कम सरकारी संसाधनों का उपयोग करना चाहिए. इसी के मद्देनजर उन्होंने पहले 5 फरवरी को अपना यात्रा भत्ता नहीं लेने संबंधी पत्र विधानसभा अध्यक्ष को लिखा था, जिसके बाद 8 मार्च को उन्होंने दोनों गनमैन भी पुलिस प्रशासन को वापस लौटा दिए थे.

congress mla neeraj sharma  wrote letter to gyanchand gupta for returning government flat
कांग्रेस विधायक ने लिखा विधानसभा अध्यक्ष को पत्र

इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने बताया कि कोरोना काल के दौरान 19 अप्रैल को उन्होंने वेतन और एलटीसी भी 50 फीसदी छोड़ने के बाबत विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा था और अब वो चंडीगढ़ में मिले सरकारी फ्लैट को छोड़ने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को पत्र लिख चुके हैं.

कांग्रेस विधायक ने वापस किया अपना सरकारी फ्लैट

ये भी पढ़िए: विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अपील

नीरज शर्मा ने इस मौके पर अपने विधानसभा क्षेत्र का विषय उठाते हुए फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मेट्रो रेल लाइन के रूट में किसी तरह के बदलाव ना करने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मेट्रो रेल लाइन की डीपीआर तैयार कराई है. इसमें सरकार ने रूट नंबर 3 को अंतिम रूप दिया है, जिसमें मेट्रो रेल बाटा चौक से अरावली गोल्फ कोर्स होते हुए गुरुग्राम जाएगी.

उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा सरकार को सुझाव दिया गया है कि मेट्रो रेल के लिए रूट नंबर एक या दो को अंतिम रूप दिया जाए, जिसमें मेट्रो रेल बाटा चौक से प्याली चौक होते हुए गुरुग्राम जा रही है, क्योकि प्याली चौक से 3 विधानसभा क्षेत्रों की करीब 10 लाख की आबादी कनेक्ट करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.