चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.55 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. सीएम खट्टर के पास वित्त मंत्रालय का प्रभार भी है. सीएम ने बजट अनुमानों में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया है. वहीं कांग्रेस ने इस बजट को दिशाहीन बताया है.
प्रदेश के बजट को लेकर कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट पूरी तरह से दिशाहीन है. इस बजट से लोगों को काफी निराशा होगी. उन्होंने कहा कि बजट में ना तो शिक्षा की बात की गई, ना कोई नए कॉलेज और स्कूल खोलने की घोषणा नहीं की गई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा बजट-2021 की पढ़िए 21 बड़ी घोषणाएं
बजट में किसानों को लेकर कोई बात नहीं की गई. साथ ही खेती को लेकर कोई बात की नहीं की गई और ना ही एमएसपी की चर्चा की गई. इस बजट में किसानों को राहत देने के लिए भी कोई घोषणा नहीं की गई.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि कोविड का सामना करने के बाद भी सरकार ने इससे कोई सबक नहीं लिया. क्योंकि बजट में स्वास्थ्य सेवाओं को भी पूरी तरह से अनदेखा किया गया है, जो प्रदेश की जनता के लिए अच्छा नहीं है.
ये भी पढ़ें- कृषि कल्याण के लिए 2,998 करोड़ रुपये का बजट, प्रदेश में होंगे एक हजार किसान एटीएम स्थापित