चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों ने अपने दिग्गज मैदान में उतार दिए हैं. जिनको पार्टियों से टिकट नहीं मिली वे निर्दलीय मैदान में उतर आए हैं. पहले चुनाव में टिकटों को लेकर गहमागहमी थी अब चुनाव में पार्टियों के मेनिफेस्टो को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
इस हफ्ते कांग्रेस का मेनिफेस्टो आ सकता है, वहीं बीजेपी 10 या 11 अक्टूबर को अपना चुनावी घोषणा-पत्र जारी करेगी. अब तक हरियाणा के चुनावी रण में सिर्फ स्वराज इंडिया पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. जिसमें, रोजगार के मुद्दे को प्राथमिकता दी गई है.
पत्रकारों के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र
कांग्रेस घोषणा पत्र कमेटी की चेयरपर्सन किरण चौधरी ने घोषणा पत्र को लेकर मीडिया के सामने कई बातें रखी. उन्होंने कहा कि हमारे घोषणा पत्र में पत्रकारों को लिए कई अच्छी घोषणाएं हैं.
महिलाओं के लिए घोषणा पत्र
वहीं किरण चौधरी ने महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमने महिलाओं के लिए घोषणा पत्र में कई योजनाएं बनाई हैं. महिलाओं के दर्द को समझते हुए उनको किस प्रकार से आगे बढाया जाए, इसको लेकर पूरी रणनीति बनाई गई है. वहीं नौजवानों का जिक्र करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि आज नौजवान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. उनको भी मेनिफेस्टो के केंद्र में रखा गया है.
युवाओं की लिए कांग्रेस की रणनीति
किरण चौधरी ने कहा कि आज प्रदेश के युवा परीक्षा देने के लिए 300-300 किलोमीटर दूर जाते हैं. बेचारे आने-जाने में ही परेशान हो जाते हैं. कई बार तो खबरे आती हैं कि युवा रास्ते में दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं. घर वालों को लाशें आती हैं. इन सब चीजों को हटाया जाएगा. इसको लेकर खास रणनीति बनाई गई है.
ये भी पढे़ं:-112 साल के बुजुर्ग ने की लोगों से मतदान की अपील, 'वोट नहीं डालना सबसे बड़ा पाप'
किसानों के लिए कांग्रस का घोषणा पत्र
किसानों के लेकर कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुआवजा, किसानों की फसल के दाम बढ़ाने और सुख सुविधाओं का जिक्र भी कांग्रेस के मेनिफेस्टों में किया गया है. वहीं प्रदेश के कर्मचारियों, बेरोजगारों, बीपीएल परिवार इसके साथ ही बैकवर्ड क्लास के लिए कांग्रेस के मेनिफेस्टो में अलग से जगह दी गई है. उनके लिए कांग्रेस ने अलग से स्पेशल योजनाएं बनाई है.
साथ ही किसान, दलित, पिछड़ा समेत सभी वर्गों के लिए मेनिफेस्टों में योजनाओं को रखा गया है. इसके अलावा जनता को बीजेपी सरकार की 5 साल की कमियों को भी बताया जाएगा. वहीं इससे पहले मेनिफेस्टों के बारे में बात करते हुए कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा था पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की योजनाओं से भी इनपुट लिया गया है.