ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, बजट सत्र को लेकर तैयार की रणनीति, इन मुद्दों पर सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी - नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा

रविवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें हरियाणा बजट सत्र 2023 को लेकर रणनीति तैयार की गई. बैठक में बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कई मुद्दों पर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा.

congress legislature party meeting in chandigarh
congress legislature party meeting in chandigarh
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 8:18 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 10:55 PM IST

चंडीगढ़: रविवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को सदन में घेरने की तैयारी की है. बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सोमवार से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. जो राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रस्ताव दिए गए हैं. उनकी पार्टी की ओर से आने वाले दिनों में सदन में चर्चा के लिए एडजोरमेंट मोशन, कॉल अटेंशन और अल्प अवधि के चर्चा प्रस्ताव दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा सत्र के दौरान परिवार पहचान पत्र, अवैध खनन, ओपीएस, नशा, शिक्षा का निजीकरण, खेल नीति, बेरोजगारी, महंगाई और कानून व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों पर सदन में आवाज उठाएगी.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. पंचकूला में कर्मचारियों पर हुए लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल को लेकर उन्होंने कहा कि ये बहुत ही निंदनीय है. उन्होंने कहा कि सरकारें लाठी और डंडे से नहीं चलती. प्रजातंत्र बातचीत का माध्यम है. उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में राज्य की हालत बहुत खराब हुई है. हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन बन गया है. राशन डिपो वालों पर भी शर्तें लागू करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- सोमवार से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक

सरपंचों के मुद्दे पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस मुद्दे को भी हम सदन में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पहला फैसला ओपीएस को लागू करने का होगा. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश 4 लाख करोड़ के कर्जे में डूब गया है. उन्होंने कहा कि अगर मैं गलत कह रहा हूं तो, मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस मामले में श्वेत पत्र लाने का काम करें. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार घोटालों की सरकार बन गई है.

चंडीगढ़: रविवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को सदन में घेरने की तैयारी की है. बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सोमवार से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. जो राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रस्ताव दिए गए हैं. उनकी पार्टी की ओर से आने वाले दिनों में सदन में चर्चा के लिए एडजोरमेंट मोशन, कॉल अटेंशन और अल्प अवधि के चर्चा प्रस्ताव दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा सत्र के दौरान परिवार पहचान पत्र, अवैध खनन, ओपीएस, नशा, शिक्षा का निजीकरण, खेल नीति, बेरोजगारी, महंगाई और कानून व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों पर सदन में आवाज उठाएगी.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. पंचकूला में कर्मचारियों पर हुए लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल को लेकर उन्होंने कहा कि ये बहुत ही निंदनीय है. उन्होंने कहा कि सरकारें लाठी और डंडे से नहीं चलती. प्रजातंत्र बातचीत का माध्यम है. उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में राज्य की हालत बहुत खराब हुई है. हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन बन गया है. राशन डिपो वालों पर भी शर्तें लागू करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- सोमवार से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक

सरपंचों के मुद्दे पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस मुद्दे को भी हम सदन में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पहला फैसला ओपीएस को लागू करने का होगा. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश 4 लाख करोड़ के कर्जे में डूब गया है. उन्होंने कहा कि अगर मैं गलत कह रहा हूं तो, मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस मामले में श्वेत पत्र लाने का काम करें. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार घोटालों की सरकार बन गई है.

Last Updated : Feb 19, 2023, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.