चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का आज से बजट सत्र शुरू होना है. इसके मद्देनजर कांग्रेस विधायक दल की और इनेलो के विधायकों की अलग-अलग समय पर चंडीगढ़ में बैठक होगी.
कांग्रेस विधायक दल की आज दोपहर 2 बजे सीएलपी लीडर किरण चौधरी की अध्यक्षता में बैठक होगी. इस बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा होगी. वहीं सरकार को घेरने को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी. ये बैठक चंडीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निवास स्थान पर होगी.
वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल दोपहर 12 बजे विधायकों की बैठक आयोजित हुई. ये बैठक पार्टी कार्यालय में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में हुई.
वहीं ये देखना दिलचस्प होगा कि इनेलो के चार विधायक जो कि अब जेजेपी समर्थक हैं, विधायक नैना चौटाला, राजदीप फोगाट, पिरथी नंबरदार और अनूप धानक इस बैठक में हिस्सा लेते हैं या नहीं.