चंडीगढ़: 10 जनवरी को मेयर पद के लिए चुनाव होना है, इसके लिए कांग्रेस की ओर से गुरबख्श रावत को मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए शीला देवी और डिप्टी मेयर पद के लिए रविंद्र गुजराल को मैदान में उतारा गया है.
'जीत दर्ज करेगी कांग्रेस'
इस मौके पर गुरबख्श रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जीत हमें ही मिलेगी, हमारे पास वोट कम हैं लेकिन फिर भी कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में अपनी जीत दर्ज करेगी, बीजेपी में आपसी फूट है, बीजेपी पार्टी कई गुटों में बटी हुई है और इसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिलेगा. इन चुनावों में तीनों पदों पर कांग्रेसी पार्टी जीत हासिल करेगी.
एक दूसरे की खिलाफत कर रहे बीजेपी पार्षद
इस समय नगर निगम में कांग्रेस के 5 पार्षद हैं और बीजेपी के पास 20 से ज्यादा पार्षद है,लेकिन बीजेपी पर गुटबाजी इस कदर हावी हो चुकी है कि बीजेपी के पार्षद आपस में ही एक दूसरे की खिलाफत करते फिर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- JNU हिंसा: पंजाब यूनिवर्सिटी में एबीवीपी का प्रदर्शन, कहा- हमें बदनाम करने की कोशिश
बीजेपी बढ़ा रही लोगों पर बोझ
गुरबख्श रावत ने कहा कि बीजेपी की गुटबाजी के चलते कांग्रेस पार्टी कम वोट होते हुए भी तीनों पदों पर जीत हासिल करेगी, साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया कि कांग्रेस पार्टी की ये कोशिश है कि चंडीगढ़ में बीजेपी ने जो लूट मचा रखी है, उसे खत्म किया जाए. बीजेपी सरकार लगातार लोगों पर टैक्स और बिल का आर्थिक बोझ बढ़ा रही है. कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के बाद उन सबको वापस लेगी.