चंडीगढ़: सोमवार को हरियाणा में पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर हरियाणा निवास में सरकार के अधिकारियों के साथ OPS की मांग कर रहे 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई. बैठक के बाद सरकार ने पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर एक कमेटी गठित करने का ऐलान किया. इस कमेटी में हरियाणा के मुख्य सचिव, वित्त सचिव और सीएम के प्रधान सचिव (PACM) शामिल होंगे.
कर्मचारी नेता विजेंद्र धालीवाल ने कहा कि सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कमेटी का गठन किया है. 2 मार्च को चंडीगढ़ में कमेटी के साथ कर्मचारियों का शिष्टमंडल बातचीत करेगा. हमने सरकार के सामने अपनी बात रख दी है. अब सरकार को तैयारी करनी है और उन्हें अपने आंकड़े एकत्र करने हैं. कर्मचारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रधान सचिव वी उमाशंकर भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल कर्मचारियों के साथ चल रही बैठक से पहले ही निकल गए क्योंकि उन्हें मोहाली में पराली के मुद्दे पर हो रहे कार्यक्रम में शिरकत करनी थी. इसके बाद कर्मचारियों की सीएम के प्रधान सचिव वी उमाशंकर के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बैठक चली. इस बैठक में पुरानी पेंशन बहाली के मामले में सरकार और कर्मचारियों के बीच बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि मामला वित्त से जुड़ा है. निश्चित तौर पर वह बहुत बड़ा मसला है. इसलिए सरकार का वित्त विभाग इस पर मंथन करेगा.
ये भी पढ़ें- Old Pension Scheme: हरियाणा में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग, सुरक्षित भविष्य चाहते हैं सरकारी कर्मचारी
कर्मचारी नेताओं का कहना है कि 2 मार्च को हमारे प्रतिनिधिमंडल की कमेटी के साथ बातचीत होगी. कर्मचारी नेता विजेंद्र धालीवाल ने ऐलान किया कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाली से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा. 2 मार्च की बैठक के बाद उसी दिन चंडीगढ़ में जिला और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर अगला ऐलान किया जाएगा. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें ओल्ड पेंशन स्कीम से कम कुछ भी स्वीकार नहीं है. अगर सरकार उनकी बात नहीं मानेगी तो बड़ा आंदोलन होगा.
19 फरवरी को कर्मचारियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर धालीवाल ने कहा कि 25 से 30 कर्मचारी इस लाठीचार्ज में घायल हुए हैं. सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है. बता दें कि इससे पहले रविवार को पेंशन बहाली संघर्ष समिति की ओर से पंचकूला में बड़ा प्रदर्शन किया गया था. कर्मचारियों ने सीएम आवास के घेराव का कार्यक्रम बनाया था. इस दौरान पुलिस ने कर्मचारियों पर लाठीचार्ज भी किया और आंसू गैस के गोले भी दागे थे.
ये भी पढ़ें- ओल्ड पेंशन स्कीम: विरोध कर रहे कर्मचारियों पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन का भी किया इस्तेमाल