चंडीगढ़: हरियाणा निवास में सीएम विंडो को लेकर अहम बैठक हुई. करीब 3 घंटे से भी अधिक समय तक चली बैठक के बाद सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने बैठक को लेकर जानकारी दी. भूपेश्वर दयाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज बैठक हुई है. बैठक में सीएम विंडो, सोशल मीडिया ट्रैकर और हरपथ ऐप को लेकर चर्चा की गई है.
भूपेश्वर ने कहा कि बैठक में भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने बताया कि बैठक में कुछ अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. 88 लाख रुपये के गबन के मामले में सेक्शन ऑफिसर परमजीत के खिलाफ FIR के आदेश हैं. ये मामला झज्जर का है.
20 लाख 37 हजार के गबन को लेकर एग्रीकल्चर विभाग के एसएससी के डीए अनूप कुमार अकाउंटेंट योगेश कुमार सहायक गुरबख्श सिंह के खिलाफ FIR की गई है. एग्रीकल्चर विभाग में फर्जी बिल बना कर खरीद करने को लेकर AAE जसविंदर सिंह, ADO नीरज सिंह पर करोड़ों के फर्जी बिल बनाने और क्लेम करने को लेकर मिली धांधली को लेकर FIR दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में घर बैठे 'सरल' तरीके से बन रहे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, ये है आसान तरीका
सीएम विंडो पर शिकायत करने के बाद उसकी जांच, आरोपित अधिकारी को ही देने के मामले पर सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया है. जिसके माध्यम से आने वाले 15 दिनों के बाद ये समस्या पूरे तरीके से खत्म हो जाएगी और आरोपित अधिकारी को दोबारा उस मामले की जांच आने वाले समय में नहीं मिल पाएगी, सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपने आप ही आरोपित अधिकारी को जांच नहीं मिल सकेगी.