चंडीगढ़: गुरुवार को बिहार में आसमानी बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए. वहीं उत्तर प्रदेश में भी आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत हुई है. इस घटना के बाद पीएम मोदी और राहुल गांधी जैसे बड़े नेताओं ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया था. इस हादसे पर सीएम मनोहर लाल ने भी अपनी संवेदना जाहिर की है.
-
बिहार और उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से नागरिकों की मृत्यु होना अत्यंत दु:खद है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
">बिहार और उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से नागरिकों की मृत्यु होना अत्यंत दु:खद है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 26, 2020
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।बिहार और उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से नागरिकों की मृत्यु होना अत्यंत दु:खद है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 26, 2020
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से नागरिकों की मृत्यु होना अत्यंत दु:खद है. इसके बाद उन्होंने मृतकों की दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की और कहा कि ईश्वर शोकाकुल परिजनों को ये असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
गौरतलब है कि बिहार में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई थी. बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग झुलस गए थे. उत्तर प्रदेश में भी बिजली गिरने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी.
इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के लिए 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से जारी इस अलर्ट में पूरे प्रदेश में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है
ये भी पढ़ें- बिहार और उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 108 लोगों की मौत