चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 5 अगस्त को 'महिला एवं किशोरी सम्मान योजना' और 'मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना' का शुभारंभ करेंगे. इन योजनाओं का शुभारंभ राज्य के सभी उपायुक्तों द्वारा जिला स्तर पर भी किया जाएगा. इस दिन ग्राम स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सैनिटरी नैपकिन और फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर को घर-घर जाकर लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बी.पी.एल परिवारों की महिलाओं और किशोरियों को रेखाकिंत किया गया है. इन बी.पी.एल परिवारों की 10 से 45 वर्ष की महिलाओं को 'महिला एवं किशोरी सम्मान' योजना के तहत सरकार ने आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सैनिटरी पैड प्रदान करने का निर्णय लिया है.
हर महीने दिए जाएंगे मुफ्त सैनिटरी नैपकिन
उन्होंने बताया कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार राज्य में 11,24,871 बी.पी.एल परिवार हैं. ये मानकर गणना की गई है कि ऐसे परिवारों में 45 वर्ष से कम की आयु की 2 किशोरियां या महिलाएं हो सकती हैं, जिन्हें सैनिटरी नैपकिन दिए जाने हैं. राज्य में बी.पी.एल परिवार की महिलाओं की अनुमानित संख्या 22.50 लाख है. इन सभी महिलाओं और किशोरियों को एक वर्ष के लिए हर महीने मुफ्त सैनिटरी नैपकिन का एक पैकेट जिसमें 6 नैपकिन रहेंगे, वितरित किए जाएंगे. इस योजना के लिए 39.80 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है.
'मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना'
इसके अलावा, बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य में और अधिक सुधार करने के लिए सरकार द्वारा एक अन्य योजना 'मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना' आरंभ करने का भी निर्णय लिया गया है. इस योजना के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों, गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं को हफ्ते में 6 दिन 200 मि.ली प्रति दिन फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर दिया जाएगा.
लाभार्थियों को उपलब्ध करवाया जाने वाला दूध 6 प्रकार के स्वाद, जैसे चॉकलेट, गुलाब, इलायची, वनीला, प्लेन और बटरस्कॉच में होगा. इस नए कार्यक्रम के क्रियान्वयन से 1-6 वर्ष के 9.03 लाख बच्चे और 2.95 लाख गर्भवती और दूध पिलाने वाली माताएं लाभान्वित होंगी. ये फोर्टिफाइड दूध वर्ष में कम से कम 300 दिन वितरित किया जाएगा. इस योजना के लिए सरकार ने 216 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है.
ये भी पढे़ं- 'शराब घोटाले में सरकार ने SET का गठन कर आंखों में धूल झोंकी'