चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने जम्मू-कश्मीर में विपक्षी पार्टियों के गठबंधन गुपकार अलायंस पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. सीएम ने चीन के सहयोग से धारा 370 को वापस लाने वाले बयान की निंदा की.
मनोहर लाल ने वहां के सभी पार्टियों को देशद्रोही की संज्ञा दे दी. उन्होंने कहा कि धारा 370 को लेकर कांग्रेस की दोगली नीति है और कांग्रेस के नेता ऐसे लोगों को समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसलिए दोगली है क्योंकि वे महबूबा मुफ्ती के आवास पर जाकर कांग्रेस के नेता समर्थन करते हैं जबकि दिल्ली में इसका विरोध कर रहे हैं.
जिला विकास परिषद में कांग्रेस की इकाई समर्थन कर गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम ने कहा इनके पूर्वजों ने जो गलती की है उस गलती को बीजेपी ने सुधारा है और ये दोबारा से उस गलती को दोहराना चाहते हैं. सीएम ने कहा कि जब से धारा 370 और 35A हटाया गया है, तब से जम्मू कश्मीर की जनता खुली हवा में सांस ले रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान ये राष्ट्रीय एकता की भावना के खिलाफ है.
मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस के नेता दोगले हैं. अलग-अलग जगह अलग-अलग स्टैंड है. उन्होंने कहा कि वास्तव में नेहरू जी कश्मीर का भारत के साथ पूर्ण विलय नहीं करवा पाए थे, जिसको मोदी जी ने दुरुस्त किया है. फिर से नेहरू की गलती को ये दोहराएं ये निंदनीय है. सीएम ने कहा कि जब से जम्मू-कश्मीर के नेता जेल से बाहर आए हैं, तब से अनाप-शनाप बयान दिये जा रहे हैं, जिसकी वे निंदा करते हैं.
ये भी पढ़ें- जनवरी 2021 तक हरियाणा में ड्रोन फ्लाइंग कार्य पूरा होने की संभावना
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नीति ने पाकिस्तान को पूरे विश्व में अलग-थलग कर दिया था. लेकिन अब इनके देशद्रोही बयान से पाकिस्तान को हवा मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा जिला विकास परिषद के चुनावों को हमारी पार्टी पूरे मनोबल से लड़ेंगे व इनके मंसूबे कामयाब नही होने देंगे. वहां की जनता समझदार है और गठबंधन को नकारेंगे. सीएम ने कहा कि देशद्रोहिता का काम वहां शुरू होगा जिसे किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने दिया जाएगा.