चंडीगढ़: विश्व साइकिल दिवस के मौके पर सीएम मनोहर लाल ने जनता को फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल सीएम आवास से लघु सचिवालय तक साइकिल चलाकर पहुंचे. इस मौके पर सीएम के साथ उनके मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी मौजूद रहे.
-
साईकल परिवहन का सबसे सरल व पर्यावरण के अनुकूल साधन है। आजकल की दिनचर्या में अगर आपको स्वस्थ रहना है तो Cycling से बेहतर शायद ही कोई एक्सरसाइज होगी। Cycling आपके वजन को तो कंट्रोल में रखती ही है साथ ही तनाव व चिंता को कम करके आपको मानसिक तौर पर भी आराम देती है।#WorldBicycleDay pic.twitter.com/mII065KMtD
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">साईकल परिवहन का सबसे सरल व पर्यावरण के अनुकूल साधन है। आजकल की दिनचर्या में अगर आपको स्वस्थ रहना है तो Cycling से बेहतर शायद ही कोई एक्सरसाइज होगी। Cycling आपके वजन को तो कंट्रोल में रखती ही है साथ ही तनाव व चिंता को कम करके आपको मानसिक तौर पर भी आराम देती है।#WorldBicycleDay pic.twitter.com/mII065KMtD
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 3, 2019साईकल परिवहन का सबसे सरल व पर्यावरण के अनुकूल साधन है। आजकल की दिनचर्या में अगर आपको स्वस्थ रहना है तो Cycling से बेहतर शायद ही कोई एक्सरसाइज होगी। Cycling आपके वजन को तो कंट्रोल में रखती ही है साथ ही तनाव व चिंता को कम करके आपको मानसिक तौर पर भी आराम देती है।#WorldBicycleDay pic.twitter.com/mII065KMtD
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 3, 2019
साइकिल चलाने का दिया संदेश
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अगर साइकिल चलाने का प्रचलन बढ़ता है तो इससे खासकर बड़े शहरों में पर्यावरण की समस्या हल होगी. सीएम ने कहा कि साइकिल चलाने से सेहत अच्छी रहती है और पेट्रोल-डीजल की खपत भी कम होती है.
-
हमें अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए जितना संभव हो सके साइकिल का प्रयोग करना चाहिए।https://t.co/aXseNlEvvh pic.twitter.com/1cNyRQmSQ9
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हमें अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए जितना संभव हो सके साइकिल का प्रयोग करना चाहिए।https://t.co/aXseNlEvvh pic.twitter.com/1cNyRQmSQ9
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 3, 2019हमें अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए जितना संभव हो सके साइकिल का प्रयोग करना चाहिए।https://t.co/aXseNlEvvh pic.twitter.com/1cNyRQmSQ9
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 3, 2019
करनाल सहित 3 शहरों में साइकिल ट्रैक को अनुमति
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि फरीदाबाद, गुरुग्राम और करनाल में साइकिल ट्रैक बनाने की अनुमति दे दी गई है. इन शहरों में साइकिल ट्रैक की सफलता के बाद दूसरे शहरों में भी इसे आगे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.
वहीं इससे पहले सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को विश्व साइकिल दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी से साइकिल चलाने की अपील की.