ETV Bharat / state

WORLD CYCLE DAY: साइकिल पर सवार होकर CM पहुंचे सचिवालय, दिया ये संदेश - cm manohar lal

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि फरीदाबाद, गुरुग्राम और करनाल में साइकिल ट्रैक बनाने की अनुमति दे दी गई है. इन शहरों में साइकिल ट्रैक की सफलता के बाद दूसरे शहरों में भी इसे आगे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.

WORLD CYCLE DAY: साइकिल पर सवार होकर सीएम पहुंचे सचिवालय, दिया ये संदेश
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 1:19 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 4:43 PM IST

चंडीगढ़: विश्व साइकिल दिवस के मौके पर सीएम मनोहर लाल ने जनता को फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल सीएम आवास से लघु सचिवालय तक साइकिल चलाकर पहुंचे. इस मौके पर सीएम के साथ उनके मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी मौजूद रहे.

  • साईकल परिवहन का सबसे सरल व पर्यावरण के अनुकूल साधन है। आजकल की दिनचर्या में अगर आपको स्वस्थ रहना है तो Cycling से बेहतर शायद ही कोई एक्सरसाइज होगी। Cycling आपके वजन को तो कंट्रोल में रखती ही है साथ ही तनाव व चिंता को कम करके आपको मानसिक तौर पर भी आराम देती है।#WorldBicycleDay pic.twitter.com/mII065KMtD

    — Manohar Lal (@mlkhattar) June 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साइकिल चलाने का दिया संदेश
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अगर साइकिल चलाने का प्रचलन बढ़ता है तो इससे खासकर बड़े शहरों में पर्यावरण की समस्या हल होगी. सीएम ने कहा कि साइकिल चलाने से सेहत अच्छी रहती है और पेट्रोल-डीजल की खपत भी कम होती है.

  • हमें अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए जितना संभव हो सके साइकिल का प्रयोग करना चाहिए।https://t.co/aXseNlEvvh pic.twitter.com/1cNyRQmSQ9

    — Manohar Lal (@mlkhattar) June 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

करनाल सहित 3 शहरों में साइकिल ट्रैक को अनुमति
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि फरीदाबाद, गुरुग्राम और करनाल में साइकिल ट्रैक बनाने की अनुमति दे दी गई है. इन शहरों में साइकिल ट्रैक की सफलता के बाद दूसरे शहरों में भी इसे आगे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.

वहीं इससे पहले सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को विश्व साइकिल दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी से साइकिल चलाने की अपील की.

चंडीगढ़: विश्व साइकिल दिवस के मौके पर सीएम मनोहर लाल ने जनता को फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल सीएम आवास से लघु सचिवालय तक साइकिल चलाकर पहुंचे. इस मौके पर सीएम के साथ उनके मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी मौजूद रहे.

  • साईकल परिवहन का सबसे सरल व पर्यावरण के अनुकूल साधन है। आजकल की दिनचर्या में अगर आपको स्वस्थ रहना है तो Cycling से बेहतर शायद ही कोई एक्सरसाइज होगी। Cycling आपके वजन को तो कंट्रोल में रखती ही है साथ ही तनाव व चिंता को कम करके आपको मानसिक तौर पर भी आराम देती है।#WorldBicycleDay pic.twitter.com/mII065KMtD

    — Manohar Lal (@mlkhattar) June 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साइकिल चलाने का दिया संदेश
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अगर साइकिल चलाने का प्रचलन बढ़ता है तो इससे खासकर बड़े शहरों में पर्यावरण की समस्या हल होगी. सीएम ने कहा कि साइकिल चलाने से सेहत अच्छी रहती है और पेट्रोल-डीजल की खपत भी कम होती है.

  • हमें अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए जितना संभव हो सके साइकिल का प्रयोग करना चाहिए।https://t.co/aXseNlEvvh pic.twitter.com/1cNyRQmSQ9

    — Manohar Lal (@mlkhattar) June 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

करनाल सहित 3 शहरों में साइकिल ट्रैक को अनुमति
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि फरीदाबाद, गुरुग्राम और करनाल में साइकिल ट्रैक बनाने की अनुमति दे दी गई है. इन शहरों में साइकिल ट्रैक की सफलता के बाद दूसरे शहरों में भी इसे आगे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.

वहीं इससे पहले सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को विश्व साइकिल दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी से साइकिल चलाने की अपील की.


HR_CHD_CM CYCLING_2 FILES_7203394

एंकर - 
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विश्व साइकिल दिवस के मौके पर अपने आवास से लेकर कार्यलय तक साइकिल से पहुंचकर लोगो को साइकिल चलाने का सन्देश दिया । मुख्यमंत्री के साथ उनके मीडिया एडवाइजर राजीव जैन भी मौजूद रहे । मुख्यमंत्री मनोहर लाल सीएम आवास से हरियाणा सचिवलय  अपने कार्यलय तक साइकिल से पहुचें और लोगो को भी साइकिल चलाने का सन्देश दिया । सीएम ने कहा की अगर साइकिल चलाने का प्रचलन बढ़ता है तो खासकर बड़े शहरों में पर्यवरण की समस्या हल होगी । सीएम ने कहा की साइकिल चलाना सेहत के लाभ दायक है साथ ही पेट्रोल और डीजल की खपत भी कम होगी जिससे प्रदूषण में भी कमी आएगी । इस दौरान सीएम ने कहा की फरीदाबाद , गुरुग्राम और करनाल में साइकिल ट्रेक को अनुमति दे दी गई है इन शहरो में साइकिल ट्रेक की  सफलता के बाद दूसरे शहरो में इसे आगे बढ़ाने पर विचार किया जायेगा । 
वीओ - 
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विश्व साइकिल दिवस पर अपने आवास से  कार्यलय तक साइकिल पर पहुंचकर लोगो को साइकिल चलाने का सन्देश दिया । सीएम ने कहा की  हम लोगो को अपने स्वास्थ्य और परसिथियो को देखकर पर्यवरण के मद्देनजर साइकिल चलाने का अभ्यास बनाना चाहिए । सीएम ने कहा की हर वर्ग के लोगो और आयु वर्ग के लोगो साइकिल का प्रचलन बढ़ेगा तो खासकर बड़े शहरो में पर्यवरण की समस्या हल होगी और गाड़ियां जितनी कम चलेगी उतना डीजल पेट्रोल की खपत कम होगी और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगा । सीएम ने कहा की हरियाणा के कुछ शहरो में साइकिल ट्रेक बनाने के लिए हमने योजना को स्वीकृति दे दी है जिनमे  फरीदाबाद , गुरुग्राम और करनाल है आगर  इन शहरो में साइकिल ट्रेक को  सफलता मिलती  है तो पंचकूला  , हिसार और रोहतक जैसे बड़े नगरों में भी साइकिल ट्रेक बनाने को आगे बढ़ाएगे । सीएम ने कहा की केवल अधिकारि कर्मचारी नहीं जनता से उसमे अधिकारी कर्मचारी भी  आते है अपनी परस्तिथियो और स्वास्थ्य के हिसाब से जितना भी हो सके इसको अडॉप्ट करना चाहिए । 
बाइट - मनोहर लाल , मुख्यमंत्री हरियाणा   
Last Updated : Jun 3, 2019, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.