चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जहां एसवाईएल को लेकर पंजाब की विधानसभा में बड़ा बयान दिया है. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी इस पर तुरंत पलटवार किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि एसवाईएल के पानी को कोई रोक नहीं सकता कितनी भी बड़ी ताकत लगा ले. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ये उनके हाथ में नहीं है. अब सुप्रीम कोर्ट के हाथ में हैं.
मनोहर लाल का कैप्टन अमरिंदर को जवाब
सुप्रीम कोर्ट को जानकारी हो गई है कि पंजाब ने अपने यहां पिछली बार बैठक कर जो निर्णय लिया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि एसवाईएल के पानी को लाने के लिए एसवाईएल का निर्माण शेष है. केवल आदेशों को इंप्लीमेंट करने के लिए सुप्रीम कोर्ट को आदेश देना है. मुझे लगता है कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट इसमें आदेश देगा.
वहीं कांग्रेस की तरफ से देश के प्रधानमंत्री से मिलने का विषय रखने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी बात को खींचने का विषय नहीं है. उस समय प्रधानमंत्री से पहले बात की थी. उन्होंने कहा था कि गृह मंत्री से मुलाकात करें. सामान्यता है ये मुद्दा होम मिनिस्टर ही डील करती है. विपक्षी दलों को साथ लेकर तत्कालीन होम मिनिस्टर से मिले थे और सारा विषय उन्हें बता दिया था.
अब इस विषय पर कोई बयान देने का कोई मतलब नहीं है. वही भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से साथ देने के बयान पर सीएम ने कहा कि प्रदेश के हित में अगर सारी पार्टियां पहले भी विपक्ष का सहयोग मिला है. अभी सारी चीजों को मिलकर आगे बढ़ाएंगे.
केंद्रीय एजेंसी को मिलेगी जिम्मेदारी!
मनोहर लाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जल्द ही एसवाईएल नहर निर्माण की जिम्मेदारी किसी केंद्रीय एजेंसी को मिलेगी. ऐसी हमें उम्मीद है. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से पीएम से मुलाकात पर सीएम पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि किसी मामले को बेवजह नहीं खींचना चाहिए. पीएम से बात होने के बाद ही इस मामले में तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात हुई थी. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दिल्ली में हुई मुलाकात की भी जानकारी दी.
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुलाकात पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये रात्रि भोज के दौरान उनसे मुलाकात हुई और जब उनकी डोनाल्ड ट्रंप से बात हुई तो उन्होंने याद दिलाया कि हरियाणा दिल्ली के लिए उसी तरह है, जैसे वाशिंगटन डीसी के लिए वर्जीनिया है. पहला ट्रंप टावर ऑफ इंडिया गुरुग्राम में हैं.
ये भी पढ़िए: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद रोहतक में अलर्ट जारी, सभी आला अफसरों की छुट्टियां रद्द
सीएम ने कहा हो सकता है उन्हें पहले भी जानकारी हो लेकिन वह यह सुनकर बहुत प्रसन्न हुए. उन्होंने कहा कि जब भारत फिर से आएंगे तो गुरूग्राम ट्रंप टावर में विजिट करना पसंद करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए वे प्रधानमंत्री से निवेदन करेंगे कि जब डॉनल्ड ट्रंप का अगला भारतीय दौरा हो तो उसमें गुरूग्राम के लिए भी समय रखा जाए.
सुप्रीम कोर्ट में एसवाईएल का मुद्दा
गौरतलब है कि एक बार फिर पंजाब की मुख्यमंत्री की तरफ से एसवाईएल को लेकर दिए गए पड़े बयान के बाद इस लंबित मामले के आपसी सहमति सुलझने की उम्मीदें खत्म होती नजर आ रही है. हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट जल्द ही इस पर हरियाणा के हित में फैसला सुनाएगा.