चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने पूर्व मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज के जाने से पूरे देश को क्षति पहुंची है. सीएम ने बताया कि उनके सुषमा स्वराज से प्रिय संबंध थे.
ये भी पढ़ें:सीएम मनोहर लाल और ओपी धनखड़ ने दिया सुषमा स्वारज के पार्थिव शरीर को कंधा, देखिए VIDEO
'अपने सरल व्यवाहर के लिए जानी जाएंगी सुषमा'
सीएम ने बताया कि जब वो संगठन मंत्री थे तब उनकी सुषमा स्वराज से कई मुद्दों पर चर्चा होती थी. जब वो विदेश मंत्री बनीं तब भी कई राष्ट्रीय मुद्दों पर सुषमा स्वराज उनसे बातचीत किया करती थीं. सीएम ने कहा कि सुषमा जब तक मुसीबत में फंसे खासकर विदेशों में फंसे लोगों को बचा नहीं लेती थीं. तब तक चैन से नहीं बैठती थीं. वो हमेशा अपने सरल व्यवाहर के लिए जानी जाएंगी.