चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर सीएम मनोहर लाल ने 7 राज्यों के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में सभी राज्यों के पुलिस अधीक्षकों ने नशे पर लगाम लगाने के लिए अपने-अपने विचार साझा किए.
सीएम की 7 राज्यों के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक
सीएम मनोहर लाल ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत कई ड्रग्स माफिया सिर्फ इसलिए बच जाते हैं, क्योंकि जांच अधिकारी की ओर से अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखा जाता है. बढ़ते ड्रग्स के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए 3 सूत्रीय ट्रेनिंग प्रोगाम पर विचार किया गया. जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा.
3 सूत्रीय प्रोगाम किया जाएगा शुरू
3 सूत्रीय कार्यक्रम में पहला कार्यक्रम नशे में फंस चुके लोगों को बाहर निकालना होगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की मदद से ऐसे लोगों का इलाज किया जाएगा. दूसरा प्रोगाम पुलिस द्वारा शुरू किया जाएगा जो बढ़ते नशे पर नकेल कसने का काम करेगी. वहीं तीसरा और आखिरी प्रोगाम खेल से जुड़ा होगा. इसके तहत ऐसे लोगों की खेल में रूची बढ़ाकर नशे से दूर किया जाएगा.