ETV Bharat / state

दिग्गज स्पिनर राजेंद्र गोयल के निधन पर सीएम मनोहर लाल ने जताया शोक

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 2:12 PM IST

रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दिग्गज स्पिनर राजेंद्र गोयल के निधन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शोक प्रकट किया है. सीएम ने ईश्वर से उनकी दिवंगत आत्मा को शांति की कामना की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी शोक व्यक्त किया.

CM manohar lal khattar mourns on death of spinner Rajendra Goyal
CM manohar lal khattar mourns on death of spinner Rajendra Goyal

चंडीगढ़: रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिग्गज क्रिकेटर राजेंद्र गोयल रविवार को रोहतक में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज शीला बाईपास स्थित श्मशानघाट में किया गया. उन्हें कैंसर था और कोरोना वायरस महामारी के चलते घर में ही इलाज चल रहा था. क्रिकेट जगत में उनके निधन की सूचना से प्रशंसकों में मायूसी छा गई.

सीएम ने जताया शोक

उनके निधन पर सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित और दिग्गज क्रिकेटर श्री राजेंद्र गोयल जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को संबल प्रदान करें.

  • रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित, दिग्गज क्रिकेटर श्री राजेंद्र गोयल जी के निधन से दुःखी हूं।

    ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को संबल प्रदान करें।

    — Manohar Lal (@mlkhattar) June 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुमारी सैलजा ने भी किया ट्वीट

उनके निधन पर कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा की शान, घरेलू क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दिग्गज क्रिकेटर राजेंद्र गोयल के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. उनका जाना क्रिकेट जगत के लिए बड़ी क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे एवं परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति

  • हरियाणा की शान, घरेलू क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दिग्गज क्रिकेटर श्री राजेंद्र गोयल जी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ। उनका जाना क्रिकेट जगत के लिए बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे एवं परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति pic.twitter.com/oBdHyozWKG

    — Kumari Selja (@kumari_selja) June 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घरेलू क्रिकेट थे मास्टर

बता दें कि 24 साल के घरेलू क्रिकेट करियर में हरियाणा के लिए 157 मैचों में 750 विकेट चटकाए हैं. कभी राजेंद्र गोयल फिरकी के सामने दिग्गज बल्लेबाज भी डरते थे. गोयल के नाम रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने रणजी में 637 विकेट झटके. उन्हें साल 2017 में सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें-घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी राजिंदर गोयल नहीं रहे

इमरान खान के नेतृत्व में खेले थे अभ्यास मैच

गौरतलब है कि राजेंद्र गोयल पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में खेले थे. उस समय भारत के दौर पर आई पाकिस्तान की टीम के कप्तान इमरान खान थे. तब उनके साथ मुलाकात हुई थी. जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए तो राजेंद्र गोयल ने भारत-पाक के बीच अच्छे संबंध होने की उम्मीद जताई थी.

चंडीगढ़: रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिग्गज क्रिकेटर राजेंद्र गोयल रविवार को रोहतक में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज शीला बाईपास स्थित श्मशानघाट में किया गया. उन्हें कैंसर था और कोरोना वायरस महामारी के चलते घर में ही इलाज चल रहा था. क्रिकेट जगत में उनके निधन की सूचना से प्रशंसकों में मायूसी छा गई.

सीएम ने जताया शोक

उनके निधन पर सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित और दिग्गज क्रिकेटर श्री राजेंद्र गोयल जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को संबल प्रदान करें.

  • रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित, दिग्गज क्रिकेटर श्री राजेंद्र गोयल जी के निधन से दुःखी हूं।

    ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को संबल प्रदान करें।

    — Manohar Lal (@mlkhattar) June 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुमारी सैलजा ने भी किया ट्वीट

उनके निधन पर कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा की शान, घरेलू क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दिग्गज क्रिकेटर राजेंद्र गोयल के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. उनका जाना क्रिकेट जगत के लिए बड़ी क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे एवं परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति

  • हरियाणा की शान, घरेलू क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दिग्गज क्रिकेटर श्री राजेंद्र गोयल जी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ। उनका जाना क्रिकेट जगत के लिए बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे एवं परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति pic.twitter.com/oBdHyozWKG

    — Kumari Selja (@kumari_selja) June 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घरेलू क्रिकेट थे मास्टर

बता दें कि 24 साल के घरेलू क्रिकेट करियर में हरियाणा के लिए 157 मैचों में 750 विकेट चटकाए हैं. कभी राजेंद्र गोयल फिरकी के सामने दिग्गज बल्लेबाज भी डरते थे. गोयल के नाम रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने रणजी में 637 विकेट झटके. उन्हें साल 2017 में सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें-घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी राजिंदर गोयल नहीं रहे

इमरान खान के नेतृत्व में खेले थे अभ्यास मैच

गौरतलब है कि राजेंद्र गोयल पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में खेले थे. उस समय भारत के दौर पर आई पाकिस्तान की टीम के कप्तान इमरान खान थे. तब उनके साथ मुलाकात हुई थी. जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए तो राजेंद्र गोयल ने भारत-पाक के बीच अच्छे संबंध होने की उम्मीद जताई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.