दिल्ली/चंडीगढ़: चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शाहदरा के भाजपा प्रत्याशी संजय गोयल के लिए वोट मांगे. इस दौरान खट्टर ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि 60 से 70 प्रतिशत मतदाता न्यूट्रल होते हैं उन वोटरों को ही अपने पक्ष में करके चुनाव जीता जाता है.
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 30 से 40 प्रतिशत मतदाता किसी भी पार्टी के कैडर वोटर होते हैं. वह पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होते हैं, लेकिन 60 से 70 फीसदी मतदाता न्यूट्रल होते हैं, जिनका किसी भी विचारधारा से कोई संबंध नहीं होता. चुनाव प्रचार के दौरान वह माहौल देखते हैं उन्हें जिसका ज्यादा माहौल नजर आता है वह उनके साथ हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ः दस्तावेजों का गृह मंत्री को सौंपा बंडल, कुंडू के निशाने पर एक और पूर्व मंत्री
'अपने वोटर को सामने लाकर माहौल बनाएं'
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने वोटरों को तैयार कर माहौल बनाना चाहिए. बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो माहौल को देखकर उनके साथ चलते हैं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह उन पर फोकस करें.