चंडीगढ़: इंडियन रेसलर विनेश फोगाट ने यूक्रेन की राजधानी कीव में चल रेह आउटस्टैंडिंग यूक्रेनियन रेसलर्स और कोचेस मेमोरियल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन वेनेसा कलाजिंसकाया को हराकर ये गोल्ड मेडल जीता.
विनेश फोगाट की जीत पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में आयोजित हुए रेसलिंग टूर्नामेंट में हरियाणा का गर्व, बेटी विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल जीतने पर बहुत-बहुत बधाई. आपने एक बार फिर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर देश-प्रदेश का मान विश्व पटल पर बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट और रानी रामपाल को मिला खेल रत्न, पढ़िए इनके सफर की कहानी
बता दें कि, विनेश फोगाट 53 किग्रा वेट कैटेगरी इवेंट के फाइनल में बेलारूस की कलाजिंसकाया को 10-8 से शिकस्त दी. विनेश ने शनिवार को सेमीफाइनल में रोमानिया की एना ए को 2-0 से हराया था. उन्होंने राउंड ऑफ-16 में लूलिया लिओर्डा और क्वार्टर फाइनल में कैट्सियारिना पिचकोसकाया को हराया था.
ये भी पढ़ें: पूनम मलिक की उमरा गांव स्थित आवास पर हुई सगाई, 9 मार्च को होगी शादी