ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने एक साथ 211 परियोजनाओं का किया उद्घाटन, विपक्ष ने साधा निशाना - मुख्यमंत्री मनोहर लाल

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ से राज्य के सभी 22 जिलों में 211 परियोजनाओं का शिलान्यास एक साथ किया है.

cm manohar lal
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 8:13 PM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से ऑनलाइन सभी 22 जिलों में 4 हजार 22 करोड़, 76 लाख रुपये की लागत से 211 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए.


सीएम मनोहर लाल ने 407 करोड़ 36 लाख रुपये लागत की 63 परियोजनाओं के उद्घाटन किए. साथ ही 3,615 करोड़ 40 लाख रुपये लागत की 146 परियोजनाओं के नींव पत्थर रखे. इस मौके पर सभी जिलों में मंत्री, विधायक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

सीएम मनोहर लाल


मुख्यमंत्री ने नवीनतम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए सभी जिलों में रिमोट से उद्घाटन एवं शिलान्यास किए. साथ ही वहां मौजूद मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों से एक-एक कर बातचीत की और उन्हें बधाई दी. उन्होंने बताया कि आने वाली 5 मार्च को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान- धन योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना में सीएससी के जरिए एक लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.


रविवार को मुख्यमंत्री ने जिन 211 परियोजनाओं के ऑनलाइन उद्घाटन एवं शिलान्यास किए हैं, उनमें सहकारिता, विकास एवं पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य, औद्योगिक प्रशिक्षण, सिचांई, श्रम, बिजली, खेल, परिवहन, शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास, पेयजल, सड़कों से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.

जिनका उद्घाटन किया गया है उनमें कुछ बड़ी परियोजनाएं इस प्रकार हैं-

  • जिला भिवानी के लोहारू खंड के ग्यारह गांवों की 16 करोड़ 61 लाख रूपये की लागत की पेयजल स्कीम.
  • जिला भिवानी में गुजरानी माइनर के सुधार की 14 करोड़ 81 लाख रूपये की लागत की स्कीम.
  • फरीदाबाद में 24 करोड़ 22 लाख रूपये की लागत का श्रम न्यायालय परिसर.
  • टोहाना (जाखल) में 10 करोड़ 45 लाख रूपये की लागत से नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का निर्माण.
  • फर्रूखनगर में 15 करोड़ 46 लाख रूपये की लागत की सीवरेज सिस्टम और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना.
  • हिसार के पशुधन फार्म में 22 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से नंदीशाला का निर्माण.
  • हिसार के उकलाना में 13 करोड़ 16 लाख रूपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय के भवन का निर्माण.
  • जिला झज्जर के मातनहेल में 11 करोड़ रूपये की लागत से 50 बिस्तरों के अस्पताल भवन का निर्माण.
  • कैथल के गुहला-चीका में 20 करोड़ 39 लाख रूपये की लागत से राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का निर्माण.
  • महेन्द्रगढ़ के उन्हानी में 11 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय के भवन का निर्माण.
  • राजकीय महाविद्यालय, छछरौली में 11 करोड़ 36 लाख रूपये की लागत से अतिरिक्त खण्ड का निर्माण.
undefined

जिनका शिलान्यास किया गया है उनमें कुछ बड़ी परियोजनाएं इस प्रकार हैं-

  • नागरिक अस्पताल, अम्बाला शहर का 64 करोड़ 71 लाख रूपये की लागत से अपग्रेडेशन किया जाएगा.
  • अम्बाला जिले के मंगलाई में 46 करोड़ 89 लाख रूपये की लागत से होम्योपैथी कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण किया जाएगा.
  • फरीदाबाद में कमाण्ड एवं कंट्रोल सैंटर, सीसीटीवी निगरानी, स्मार्ट ट्रैफिक, यूनिफाईड सीटी ऑपरेशन प्लेटफार्म से आईसीटी कम्पोनैंट्स का समेकन को क्रियान्वित संचालन एवं रख-रखाव के कार्य का शिलान्यास. (159 करोड़ 40 लाख रुपये).
  • गुरुग्राम में सीटी राइड सीसीटीवी आधारित सार्वजनिक सुरक्षा एवं यातायात प्रबन्धन प्रणाली का शिलान्यास. (62 करोड़ रुपये).
  • गुरुग्राम में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सिटी सैंटर की सुधारीकरण परियोजना का शिलान्यास. (54 करोड़ रुपये).
  • हिसार में समेकित उड्डयन हब फेज-2 का शिलान्यास. (156 करोड़ रुपये)
  • जिला झज्जर के बहादुरगढ़ में 100 बिस्तरों के नये ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास. (70 करोड़ रुपये)
  • जिला झज्जर के मातनहेल में सैनिक स्कूल के भवन का शिलान्यास. (50 करोड़ रुपये)
  • जिला कैथल के मुण्दड़ी में संस्कृत विष्वविद्यालय का शिलान्यास. (150 करोड़ रुपये)
  • जिला करनाल में चिड़ाव मोड़ से कैथल तक करनाल-कैथल सड़क को चारमार्गी करने के कार्य का शिलान्यास. (175 करोड़ रुपये)
  • जिला करनाल में दिल्ली-अम्बाला रेलवे लाइन एलसी-61 पर गांव कोहण्ड में (कोहण्ड-मुनक-सालवन-असंध सड़क) पर चारमार्गीय उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास. (50 करोड़ रुपये).
  • जिला महेन्द्रगढ़ के गांव फालखी में 61 गांवों के लिए जलघर का शिलान्यास. (114 करोड़ 70 लाख रुपये)
  • जिला नूंह में मेवात फीडर कैनाल परियोजना का शिलान्यास. (633 करोड़ रुपये)
  • जिला नूंह के हसन खां मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में डेंटल कॉलेज का शिलान्यास. (150 करोड़ रुपये)
  • जिला रेवाड़ी के सैक्टर-19 में आबकारी एवं कराधान विभाग के जिला मुख्यालय भवन का शिलान्यास. (89 करोड़ रुपये)
  • जिला रेवाड़ी के बावल में 100 बिस्तरों के नये ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास. (70 करोड़ रुपये)
undefined

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से ऑनलाइन सभी 22 जिलों में 4 हजार 22 करोड़, 76 लाख रुपये की लागत से 211 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए.


सीएम मनोहर लाल ने 407 करोड़ 36 लाख रुपये लागत की 63 परियोजनाओं के उद्घाटन किए. साथ ही 3,615 करोड़ 40 लाख रुपये लागत की 146 परियोजनाओं के नींव पत्थर रखे. इस मौके पर सभी जिलों में मंत्री, विधायक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

सीएम मनोहर लाल


मुख्यमंत्री ने नवीनतम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए सभी जिलों में रिमोट से उद्घाटन एवं शिलान्यास किए. साथ ही वहां मौजूद मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों से एक-एक कर बातचीत की और उन्हें बधाई दी. उन्होंने बताया कि आने वाली 5 मार्च को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान- धन योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना में सीएससी के जरिए एक लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.


रविवार को मुख्यमंत्री ने जिन 211 परियोजनाओं के ऑनलाइन उद्घाटन एवं शिलान्यास किए हैं, उनमें सहकारिता, विकास एवं पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य, औद्योगिक प्रशिक्षण, सिचांई, श्रम, बिजली, खेल, परिवहन, शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास, पेयजल, सड़कों से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.

जिनका उद्घाटन किया गया है उनमें कुछ बड़ी परियोजनाएं इस प्रकार हैं-

  • जिला भिवानी के लोहारू खंड के ग्यारह गांवों की 16 करोड़ 61 लाख रूपये की लागत की पेयजल स्कीम.
  • जिला भिवानी में गुजरानी माइनर के सुधार की 14 करोड़ 81 लाख रूपये की लागत की स्कीम.
  • फरीदाबाद में 24 करोड़ 22 लाख रूपये की लागत का श्रम न्यायालय परिसर.
  • टोहाना (जाखल) में 10 करोड़ 45 लाख रूपये की लागत से नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का निर्माण.
  • फर्रूखनगर में 15 करोड़ 46 लाख रूपये की लागत की सीवरेज सिस्टम और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना.
  • हिसार के पशुधन फार्म में 22 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से नंदीशाला का निर्माण.
  • हिसार के उकलाना में 13 करोड़ 16 लाख रूपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय के भवन का निर्माण.
  • जिला झज्जर के मातनहेल में 11 करोड़ रूपये की लागत से 50 बिस्तरों के अस्पताल भवन का निर्माण.
  • कैथल के गुहला-चीका में 20 करोड़ 39 लाख रूपये की लागत से राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का निर्माण.
  • महेन्द्रगढ़ के उन्हानी में 11 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय के भवन का निर्माण.
  • राजकीय महाविद्यालय, छछरौली में 11 करोड़ 36 लाख रूपये की लागत से अतिरिक्त खण्ड का निर्माण.
undefined

जिनका शिलान्यास किया गया है उनमें कुछ बड़ी परियोजनाएं इस प्रकार हैं-

  • नागरिक अस्पताल, अम्बाला शहर का 64 करोड़ 71 लाख रूपये की लागत से अपग्रेडेशन किया जाएगा.
  • अम्बाला जिले के मंगलाई में 46 करोड़ 89 लाख रूपये की लागत से होम्योपैथी कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण किया जाएगा.
  • फरीदाबाद में कमाण्ड एवं कंट्रोल सैंटर, सीसीटीवी निगरानी, स्मार्ट ट्रैफिक, यूनिफाईड सीटी ऑपरेशन प्लेटफार्म से आईसीटी कम्पोनैंट्स का समेकन को क्रियान्वित संचालन एवं रख-रखाव के कार्य का शिलान्यास. (159 करोड़ 40 लाख रुपये).
  • गुरुग्राम में सीटी राइड सीसीटीवी आधारित सार्वजनिक सुरक्षा एवं यातायात प्रबन्धन प्रणाली का शिलान्यास. (62 करोड़ रुपये).
  • गुरुग्राम में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सिटी सैंटर की सुधारीकरण परियोजना का शिलान्यास. (54 करोड़ रुपये).
  • हिसार में समेकित उड्डयन हब फेज-2 का शिलान्यास. (156 करोड़ रुपये)
  • जिला झज्जर के बहादुरगढ़ में 100 बिस्तरों के नये ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास. (70 करोड़ रुपये)
  • जिला झज्जर के मातनहेल में सैनिक स्कूल के भवन का शिलान्यास. (50 करोड़ रुपये)
  • जिला कैथल के मुण्दड़ी में संस्कृत विष्वविद्यालय का शिलान्यास. (150 करोड़ रुपये)
  • जिला करनाल में चिड़ाव मोड़ से कैथल तक करनाल-कैथल सड़क को चारमार्गी करने के कार्य का शिलान्यास. (175 करोड़ रुपये)
  • जिला करनाल में दिल्ली-अम्बाला रेलवे लाइन एलसी-61 पर गांव कोहण्ड में (कोहण्ड-मुनक-सालवन-असंध सड़क) पर चारमार्गीय उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास. (50 करोड़ रुपये).
  • जिला महेन्द्रगढ़ के गांव फालखी में 61 गांवों के लिए जलघर का शिलान्यास. (114 करोड़ 70 लाख रुपये)
  • जिला नूंह में मेवात फीडर कैनाल परियोजना का शिलान्यास. (633 करोड़ रुपये)
  • जिला नूंह के हसन खां मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में डेंटल कॉलेज का शिलान्यास. (150 करोड़ रुपये)
  • जिला रेवाड़ी के सैक्टर-19 में आबकारी एवं कराधान विभाग के जिला मुख्यालय भवन का शिलान्यास. (89 करोड़ रुपये)
  • जिला रेवाड़ी के बावल में 100 बिस्तरों के नये ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास. (70 करोड़ रुपये)
undefined
0303_CHANDIGARH_CM Digital Inaugurations_ANIL KUMAR  
 मुख्यमंत्री ने एक साथ सभी ज़िलों की 211 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किया । 

एंकर - 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के विकास के इतिहास में नया अध्याय जोड़ते चण्डीगढ से ऑनलाइन सभी 22 जिलों में 4 हज़ार 22 करोड़, 76 लाख रुपये की लागत वाली  211  विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किये । इनमें 407 करोड़ 36 लाख रुपये लागत की  63 परियोजनाओं के उद्घाटन हुए हैं तथा 3,615 करोड़ 40 लाख रुपये लागत की 146 परियोजनाओं के नींव पत्थर रखे गये हैं । इस अवसर पर सभी ज़िलों में मंत्री, विधायक व् प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे । 
वीओ - 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को प्रदेश के विकास के इतिहास में उस समय नया अध्याय जोड़ दिया जब उन्होंने चण्डीगढ मुख्यालय से ऑनलाइन होकर सभी 22 जिलों में 4 हज़ार 22 करोड़, 76 लाख रुपये की लागत वाली  211 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किये । मुख्यमंत्री ने नवीनतम टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए सभी ज़िलों में रिमोट से उद्घाटन एवं शिलान्यास  किये और उपस्थित मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों से एक एक कर बातचीत की और उन्हें बधाई दी । 
सीन बाइट - मनोहर लाल , मुख्यमंत्री हरियाणा 
वीओ -
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए गरीब से गरीब और आखिरी व्यक्ति तक पहुँचने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि आने वाली 5 मार्च को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान- धन योजना की शुरुआत करेंगे । उन्होंने बताया कि इस योजना में सी एस सी के माध्यम से एक लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और अधिक से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन इस योजना में हो इसके लिए हमारे सभी विभाग कार्यरत हैं । उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 18 से 40 साल तक की उम्र के कामगार जिनकी आय 15000 रूपए महीना या उस से कम है थोड़ा सा मासिक अंशदान देकर पेंशन के हकदार बन सकते हैं । 
सीन बाइट - मनोहर लाल, मुख्यमंत्री हरियाणा  
वीओ -  
रविवार को मुख्यमंत्री ने जिन 211 परियोजनाओं के ऑनलाइन उद्घाटन एवं  शिलान्यास  हुए हैं, उनमें सहकारिता, विकास एवं पंचायत, शिक्षा , स्वास्थ्य, औद्योगिक प्रशिक्षण, सिचांई, श्रम, बिजली, खेल, परिवहन, शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास, पेयजल, सड़कों से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। 

जिनका उद्घाटन किया गया है उनमें कुछ बड़ी परियोजनाएं इस प्रकार हैं-
जिला भिवाानी के लोहारू खंड के ग्यारह गांवों की 16 करोड़ 61 लाख रूपये की लागत की पेयजल स्कीम। 
जिला भिवानी में गुजरानी माइनर के सुधार की 14 करोड़ 81 लाख रूपये की लागत की स्कीम।
फरीदाबाद में 24 करोड़ 22 लाख रूपये की लागत का श्रम न्यायालय परिसर।
टोहाना (जाखल) में 10 करोड़ 45 लाख रूपये की लागत से नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का निर्माण।
फर्रूखनगर में 15 करोड़ 46 लाख रूपये की लागत की सीवरेज सिस्टम और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना।
हिसार के पशुधन फार्म में 22 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से नंदीशाला का निर्माण।
हिसार के उकलाना में 13 करोड़ 16 लाख रूपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय के भवन का निर्माण।
जिला झज्जर के मातनहेल में 11 करोड़ रूपये की लागत से 50 बिस्तरों के अस्पताल भवन का निर्माण।
कैथल के गुहला-चीका में 20 करोड़ 39 लाख रूपये की लागत से राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का निर्माण।
महेन्द्रगढ़ के उन्हानी में 11 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय के भवन का निर्माण।
राजकीय महाविद्यालय, छछरौली में 11 करोड़ 36 लाख रूपये की लागत से अतिरिक्त खण्ड का निर्माण।
जिनका  शिलान्यास  किया गया है उनमें कुछ बड़ी परियोजनाएं इस प्रकार हैं-
नागरिक अस्पताल, अम्बाला शहर का 64 करोड़ 71 लाख रूपये की लागत से अपग्रेडेशन किया जाएगा।
अम्बाला जिले के मंगलाई में 46 करोड़ 89 लाख रूपये की लागत से होम्योपैथी काॅलेज एवं अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।
फरीदाबाद में कमाण्ड एवं कंट्रोल सैंटर, सीसीटीवी निगरानी, स्मार्ट ट्रैफिक, यूनिफाईड सीटी ऑपरेशन प्लेटफार्म से आईसीटी कम्पोनैंट्स का              समेकन को क्रियान्वित संचालन एवं रख-रखाव के कार्य का  शिलान्यास    (159 करोड़ 40 लाख रुपये)।
गुरुग्राम में सीटी राइड सीसीटीवी आधारित सार्वजनिक सुरक्षा एवं यातायात प्रबन्धन प्रणाली का  शिलान्यास    (62 करोड़ रुपये)।
गुरुग्राम में हरियाणा शहरी  विकास प्राधिकरण सिटी सैंटर की सुधारीकरण परियोजना का  शिलान्यास    (54 करोड़ रुपये)।
हिसार में समेकित उड्डयन हब फेज-2 का  शिलान्यास    (156 करोड़ रुपये)।
        जिला झज्जर के बहादुरगढ़ में 100 बिस्तरों के नये ईएसआई अस्पताल का  शिलान्यास    (70 करोड़ रुपये)।
जिला झज्जर के मातनहेल में सैनिक स्कूल के भवन का  शिलान्यास    (50 करोड़ रुपये)।
जिला कैथल के मुण्दड़ी में संस्कृत विष्वविद्यालय का  शिलान्यास    (150 करोड़ रुपये)।
जिला करनाल में चिड़ाव मोड़ से कैथल तक करनाल-कैथल सड़क को चारमार्गी करने के कार्य का  शिलान्यास    (175 करोड़ रुपये)।
        जिला करनाल में दिल्ली-अम्बाला रेलवे लाइन एलसी-61 पर गांव कोहण्ड में (कोहण्ड-मुनक-सालवन-असंध सड़क) पर चारमार्गीय उपरिगामी            पुल के निर्माण कार्य का  शिलान्यास    (50 करोड़ रुपये)।
जिला महेन्द्रगढ़ के गांव फालखी में 61 गांवों के लिए जलघर का  शिलान्यास   (114 करोड़ 70 लाख रुपये)।
जिला नूंह में मेवात फीडर कैनाल परियोजना का  शिलान्यास    (633 करोड़ रुपये)।
जिला नूंह के हसन खां मेवाती राजकीय मैडिकल काॅलेज नल्लहड़ में डैंटल काॅलेज का  शिलान्यास    (150 करोड़ रुपये)।
जिला रेवाड़ी के सैक्टर-19 में आबकारी एवं कराधान विभाग के जिला मुख्यालय भवन का  शिलान्यास   (89 करोड़ रुपये)।
जिला रेवाड़ी के बावल में 100 बिस्तरों के नये ईएसआई अस्पताल का  शिलान्यास    (70 करोड़ रुपये)।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.