चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी महासंघ के हड़ताल के ऐलान पर सख्त हुई सरकार मुख्य सचिव ने सभी विभागों को जारी किए निर्देश कर्मचारी महासंघ के हड़ताल के मद्देनजर कर्मचारियों की हाजरी सुनिश्चित की जाए विभागों को दोपहर 12 बजे और शाम 4 बजे कर्मचारियों की हाजरी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए.
आपको बता दें कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर 26 नवंबर को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल का चेतावनी सरकार को दिए हुए है. सर्व कर्मचारी संघ का कहना हैं कि सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है, सरकारी विभागों में कर्मचारियों की बड़े स्तर पर छटनी की जा रही है,
![Chief Secretary order to all department send attendance report of Employees Federation's in 26 nov](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-chd-01-breaking-7208107_16112020141903_1611f_1605516543_136.jpg)
ये भी पढ़ें:हरियाणा के कई इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट, जींद में भी गिरे ओले
कर्मचारी संगठनों का कहना हैं कि हरियाणा के 1983 पीटीआई समेत हजारों कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया गया है. साथ ही पेट्रोल डीजल की कीमतों को लगातार बढ़ाया जा रहा है.