ETV Bharat / state

जिस गांव में 1947 से 2018 तक तिरंगा नहीं फहराया गया वहां एक बैठक में हिस्सा लेंगे सीएम - मुख्यमंत्री रोहनात फ्रीडम ट्रस्ट बैठक

भिवानी के रोहनात गांव में किए गए विकास कार्यों को लेकर सीएम मनोहर लाल रोहनात फ्रीडम ट्रस्ट के साथ बैठक करेंगे. इस गांव में 1947 के बाद से 2018 तक तिरंगा नहीं फहराया गया था.

chief minister manohar lal will take part in rohnat freedom trust meeting on 30 july
मुख्यमंत्री मनोहर लाल
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:13 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में 30 जुलाई को रोहनात फ्रीडम ट्रस्ट के गवर्निंग ट्रस्टीज की पहली बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें रोहनात फ्रीडम ट्रस्ट की ओर से भिवानी जिले के रोहनात गांव में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लेंगे.

आजादी के बाद से गांव में नहीं फहरा था तिरंगा

बता दें कि रोहनात वही गांव है, जिसमें 1947 से लेकर साल 2018 तक तिरंगा नहीं लहराया गया था. मुख्यमंत्री ने 23 मार्च 2018 को शहीदी दिवस के अवसर पर रोहनात गांव में पहली बार राष्ट्रीय ध्वजारोहण करके रोहनात फ्रीडम ट्रस्ट बनाने की घोषणा की थी. रोहनात गांव के वीर सपूतों द्वारा भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए अहम योगदान और बलिदान के सम्मान में ये ट्रस्ट गठित किया गया है, ताकि रोहनात गांव का विकास हो सके. ये ट्रस्ट गांव में शिक्षा, रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, परिसम्पत्ति के निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाएं, युवा विकास, महिलाओं और बुजुर्गों के कल्याण के लिए काम कर रहा है.

मुख्यमंत्री ने की थी 12 घोषणाएं

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में रोहनात गांव के वीर सपूतों ने अहम योगदान दिया था, जिनके सम्मान में मुख्यमंत्री ने 21 सितंबर 2018 में रोहनात ट्रस्ट की घोषणा की थी. रोहनात गांव के विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा कुल 12 घोषणाएं की गई हैं, जिनमें से आठ का काम पूरा हो चुका है और चार बची हैं उन पर भी काम युद्ध स्तर पर चल रहा है.

ये भी पढे़ंं:-आ गया राफेल, अंबाला एयरबेस पर पांचों लड़ाकू विमानों की लैंडिंग

इन विकास कार्यों पर सरकार की ओर से अब तक लगभग 296 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं. इसके अतिरिक्त 10 अन्य विकास कार्य हरियाणा ग्रामीण विकास कोष के तहत करवाए गए हैं. जिन पर सरकार ने लगभग 136.77 लाख रुपये की राशि खर्च की है. इसके अतिरिक्त गांव के प्रस्तावित कार्यों में गांव में स्थापित शहीद स्मारक में पुस्तकालय की स्थापना, ढाब जोहड़, बरगद के पेड़ और कुएं का सौंदर्यकरण, गांव के स्कूल एवं स्ट्रीट लाइट के लिए सौर परियोजना और गांव रोहनात से बोहल तक कनैक्टिंग रोड़ पक्की करना शामिल है.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में 30 जुलाई को रोहनात फ्रीडम ट्रस्ट के गवर्निंग ट्रस्टीज की पहली बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें रोहनात फ्रीडम ट्रस्ट की ओर से भिवानी जिले के रोहनात गांव में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लेंगे.

आजादी के बाद से गांव में नहीं फहरा था तिरंगा

बता दें कि रोहनात वही गांव है, जिसमें 1947 से लेकर साल 2018 तक तिरंगा नहीं लहराया गया था. मुख्यमंत्री ने 23 मार्च 2018 को शहीदी दिवस के अवसर पर रोहनात गांव में पहली बार राष्ट्रीय ध्वजारोहण करके रोहनात फ्रीडम ट्रस्ट बनाने की घोषणा की थी. रोहनात गांव के वीर सपूतों द्वारा भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए अहम योगदान और बलिदान के सम्मान में ये ट्रस्ट गठित किया गया है, ताकि रोहनात गांव का विकास हो सके. ये ट्रस्ट गांव में शिक्षा, रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, परिसम्पत्ति के निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाएं, युवा विकास, महिलाओं और बुजुर्गों के कल्याण के लिए काम कर रहा है.

मुख्यमंत्री ने की थी 12 घोषणाएं

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में रोहनात गांव के वीर सपूतों ने अहम योगदान दिया था, जिनके सम्मान में मुख्यमंत्री ने 21 सितंबर 2018 में रोहनात ट्रस्ट की घोषणा की थी. रोहनात गांव के विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा कुल 12 घोषणाएं की गई हैं, जिनमें से आठ का काम पूरा हो चुका है और चार बची हैं उन पर भी काम युद्ध स्तर पर चल रहा है.

ये भी पढे़ंं:-आ गया राफेल, अंबाला एयरबेस पर पांचों लड़ाकू विमानों की लैंडिंग

इन विकास कार्यों पर सरकार की ओर से अब तक लगभग 296 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं. इसके अतिरिक्त 10 अन्य विकास कार्य हरियाणा ग्रामीण विकास कोष के तहत करवाए गए हैं. जिन पर सरकार ने लगभग 136.77 लाख रुपये की राशि खर्च की है. इसके अतिरिक्त गांव के प्रस्तावित कार्यों में गांव में स्थापित शहीद स्मारक में पुस्तकालय की स्थापना, ढाब जोहड़, बरगद के पेड़ और कुएं का सौंदर्यकरण, गांव के स्कूल एवं स्ट्रीट लाइट के लिए सौर परियोजना और गांव रोहनात से बोहल तक कनैक्टिंग रोड़ पक्की करना शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.