ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना से निपटने के लिए कैसे हैं इंतजाम, सीएम मनोहर लाल ने दी जानकारी

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 10:35 PM IST

मुख्यमंत्री ने मौजूदा समय में लॉकडाउन लगाए जाने के सवाल पर कहा कि लॉकडाउन लगाने से आर्थिक चक्का रुक जाता है. पहले भी प्रदेश लॉकडाउन के बाद बेहद खराब स्तिथि से निकला है. ऑक्सीजन की सप्लाई पर सीएम ने कहा एलपीजी सिलेंडर्स का भी इस्तेमाल ऑक्सीजन सप्लाई के लिए किया जाएगा.

cm manohar lal on corona arrangement
हरियाणा में कोरोना से निपटने के लिए कैसे हैं इंतजाम, सीएम मनोहर लाल ने दी जानकारी

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रोहतक में दिए बयान पर सफाई दी है. सीएम ने कहा रोहतक में भी मैंने व्यवस्था की जानकारी दी थी, इस दौरान एक वाक्य मेरे मुंह से निकला कि जो चला गया है उसे वापस नहीं ले सकते. इस साधारण सी बात का बवंडर खडा किया गया, मेरा निवेदन है कि किसी के भी जाने का हमें पूरा दुख है, आज विवाद का विषय नही संवाद का विषय है, हमें अपने राजनैतिक और इलाके के मतभेद भुलाकर काम करना चाहिए.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना की पहली लहर में जहां प्रदेश में करीबन 3500 मामले अधिकतम 1 दिन में सामने आए थे, वहीं अब बढ़कर 12,000 तक मामले 1 दिन में सामने आ रहे हैं. चंडीगढ़ में उन्होंने कहा की तेजी से बढ़ते करोना से निपटने के लिए सरकार एक नई व्यवस्था तेजी से स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. जिसमें सरकार, अधिकारी, एनजीओ और समाज के बाकी वर्ग मदद कर रहे हैं.

हरियाणा में कोरोना से निपटने के लिए कैसे हैं इंतजाम, सीएम मनोहर लाल ने दी जानकारी, देखिए वीडियो

अनुमान नहीं था ऑक्सीजन की किल्लत होगी- सीएम

प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कहा कि सरकार ने अनुमान नहीं लगाया था कि ऑक्सीजन की इतनी कमी हो जाएगी, लेकिन सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन के इंतजाम कर दिए हैं, लेकिन ट्रांसपोर्ट की दिक्कतें आ रही है. इसलिए सरकार ऑक्सीजन नेटवर्क स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. पहले हरियाणा को 162 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति होती थी, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसे बढ़ाकर 232 मीट्रिक टन क्यूबिक कर दिया है, हमारी 300 मीट्रिक टन की डिमांड है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में कोरोना ड्यूटी करेंगे 1400 मेडिकल छात्र, यहां होगी तैनाती

उड़ीसा से मिलेगा 70 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने उड़ीसा से भी 70 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देने की मंजूरी मिली है. रेलवे के जरिए पांच टैंकर हरियाणा में 3 दिनों में पहुंच जाएंगे. आपातकाल जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार दो टैंकर आज शाम तक हवाई जहाज के रस्ते उड़ीसा भेजेगी. बाद में ये टैंकर सड़क के रास्ते हरियाणा पहुंचेंगे. हरियाणा ने प्रदेश में 6 नए ऑक्सीजन फिलिंग स्टेशन को भी मंजूरी दे दी है. ऑक्सीजन टैंकर की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने नाइट्रोजन के टैंकर की सफाई कर इस्तेमाल करने का भी फैसला किया है. इसके अलावा एलपीजी गैस सिलेंडर मैं बदलाव कर ऑक्सीजन सिलेंडर की तरह इस्तेमाल करने पर भी विचार हो रहा है.

पीजीआई रोहतक में 650 नए बेड का हॉस्पिटल तैयार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश में बेड स्थापित करने को लेकर तेजी से काम कर रही है. सरकार हिसार और पानीपत में एक 600-600 बेड के क्षमता वाला हॉस्पिटल बना रही है. इसके अलावा पीजीआई रोहतक में भी 650 नए बेड का हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है, लेकिन ऑक्सीजन की दिक्कत के चलते अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. इसके अलावा सरकार ने फरीदाबाद में बंद पड़े गोल्ड फील्ड मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण कर यहां पर भी करीबन 100 बेड का हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है. इस हॉस्पिटल में डॉक्टर और बाकी स्टाफ सेना की तरफ से मुहिया करवाई जाएंगे.

'लॉकडाउन की बजाय माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना रहे हैं'

केंद्र सरकार की नई गाइड लाइन के अनुसार जिन ज़िलों में 15 फ़ीसदी से अधिक कोरोना के मामले सामने आते हैं. वहां पर लॉकडाउन लगाना होता है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार लॉकडाउन लगाने की बजाय माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना रही है. लोगों को घरों से काम करने के लिए कहा जा रहा है. सरकार नहीं चाहती कि इंडस्ट्री का चक्कर रुक जाए , क्योंकि पिछली बार जब इंडस्ट्री का चक्कर रुक गया था तो फिर से शुरू होने में बहुत दिक्कत नहीं हुई थी.

ये भी पढ़िए: सोनीपत की दिल झकझोर देने वाली तस्वीरें: अस्पताल के बाहर तड़पते बुजुर्ग, श्मशान घाट में लगा शवों का ढेर

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली से आने वाले कोरोनावायरस मरीजों के कारण हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ गया है, लेकिन मानवता के नाते सरकार उनका भी इलाज करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली से आने वाले मरीजों की संख्या को ध्यान में रखकर अपने इंतजाम कर रही है सरकार हर रोज की जरूरत के हिसाब से अपनी योजना बनाती है प्रदेश में फिलहाल ऑक्सीजन की कोई किल्लत नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के गुरुग्राम, फरीदाबाद और नेशनल हाईवे के जिलों में भारी संख्या में दिल्ली के मरीज आ रहे हैं.

'रेमडेसिविर के लिए बोर्ड का हो सकता है गठन'

हरियाणा में रेमिडिसिवर इंजेक्शन की कमी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल 3000 रेमडेसिविर के इंजेक्शन उपलब्ध है और जल्द ही 20,000 इंजेक्शन का ऑर्डर किया जाएगा. अंबाला में रेमडेसिविर की फैक्ट्री के बाहर सरकार ने सुरक्षा बढ़ा दी है और राज्य के कोटा के अनुसार ही आपूर्ति की जा रही है. इसका मकसद रेमिडिसिवर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग रोकना है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार रेमेडेसिविर जैसे टीके के इस्तेमाल की मंजूरी को लेकर एक बोर्ड बनाने पर विचार कर रही है. जिसकी मंजूरी के बाद ही मरीज को टीका मिल सकेगा. इसको लेकर जल्द ही दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़िए: हरियाणा: दो महीने में 100 गुना से तेज हुई कोरोना की रफ्तार, लगातार गिरता रहा रिकवरी रेट

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रोहतक में दिए बयान पर सफाई दी है. सीएम ने कहा रोहतक में भी मैंने व्यवस्था की जानकारी दी थी, इस दौरान एक वाक्य मेरे मुंह से निकला कि जो चला गया है उसे वापस नहीं ले सकते. इस साधारण सी बात का बवंडर खडा किया गया, मेरा निवेदन है कि किसी के भी जाने का हमें पूरा दुख है, आज विवाद का विषय नही संवाद का विषय है, हमें अपने राजनैतिक और इलाके के मतभेद भुलाकर काम करना चाहिए.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना की पहली लहर में जहां प्रदेश में करीबन 3500 मामले अधिकतम 1 दिन में सामने आए थे, वहीं अब बढ़कर 12,000 तक मामले 1 दिन में सामने आ रहे हैं. चंडीगढ़ में उन्होंने कहा की तेजी से बढ़ते करोना से निपटने के लिए सरकार एक नई व्यवस्था तेजी से स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. जिसमें सरकार, अधिकारी, एनजीओ और समाज के बाकी वर्ग मदद कर रहे हैं.

हरियाणा में कोरोना से निपटने के लिए कैसे हैं इंतजाम, सीएम मनोहर लाल ने दी जानकारी, देखिए वीडियो

अनुमान नहीं था ऑक्सीजन की किल्लत होगी- सीएम

प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कहा कि सरकार ने अनुमान नहीं लगाया था कि ऑक्सीजन की इतनी कमी हो जाएगी, लेकिन सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन के इंतजाम कर दिए हैं, लेकिन ट्रांसपोर्ट की दिक्कतें आ रही है. इसलिए सरकार ऑक्सीजन नेटवर्क स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. पहले हरियाणा को 162 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति होती थी, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसे बढ़ाकर 232 मीट्रिक टन क्यूबिक कर दिया है, हमारी 300 मीट्रिक टन की डिमांड है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में कोरोना ड्यूटी करेंगे 1400 मेडिकल छात्र, यहां होगी तैनाती

उड़ीसा से मिलेगा 70 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने उड़ीसा से भी 70 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देने की मंजूरी मिली है. रेलवे के जरिए पांच टैंकर हरियाणा में 3 दिनों में पहुंच जाएंगे. आपातकाल जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार दो टैंकर आज शाम तक हवाई जहाज के रस्ते उड़ीसा भेजेगी. बाद में ये टैंकर सड़क के रास्ते हरियाणा पहुंचेंगे. हरियाणा ने प्रदेश में 6 नए ऑक्सीजन फिलिंग स्टेशन को भी मंजूरी दे दी है. ऑक्सीजन टैंकर की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने नाइट्रोजन के टैंकर की सफाई कर इस्तेमाल करने का भी फैसला किया है. इसके अलावा एलपीजी गैस सिलेंडर मैं बदलाव कर ऑक्सीजन सिलेंडर की तरह इस्तेमाल करने पर भी विचार हो रहा है.

पीजीआई रोहतक में 650 नए बेड का हॉस्पिटल तैयार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश में बेड स्थापित करने को लेकर तेजी से काम कर रही है. सरकार हिसार और पानीपत में एक 600-600 बेड के क्षमता वाला हॉस्पिटल बना रही है. इसके अलावा पीजीआई रोहतक में भी 650 नए बेड का हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है, लेकिन ऑक्सीजन की दिक्कत के चलते अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. इसके अलावा सरकार ने फरीदाबाद में बंद पड़े गोल्ड फील्ड मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण कर यहां पर भी करीबन 100 बेड का हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है. इस हॉस्पिटल में डॉक्टर और बाकी स्टाफ सेना की तरफ से मुहिया करवाई जाएंगे.

'लॉकडाउन की बजाय माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना रहे हैं'

केंद्र सरकार की नई गाइड लाइन के अनुसार जिन ज़िलों में 15 फ़ीसदी से अधिक कोरोना के मामले सामने आते हैं. वहां पर लॉकडाउन लगाना होता है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार लॉकडाउन लगाने की बजाय माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना रही है. लोगों को घरों से काम करने के लिए कहा जा रहा है. सरकार नहीं चाहती कि इंडस्ट्री का चक्कर रुक जाए , क्योंकि पिछली बार जब इंडस्ट्री का चक्कर रुक गया था तो फिर से शुरू होने में बहुत दिक्कत नहीं हुई थी.

ये भी पढ़िए: सोनीपत की दिल झकझोर देने वाली तस्वीरें: अस्पताल के बाहर तड़पते बुजुर्ग, श्मशान घाट में लगा शवों का ढेर

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली से आने वाले कोरोनावायरस मरीजों के कारण हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ गया है, लेकिन मानवता के नाते सरकार उनका भी इलाज करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली से आने वाले मरीजों की संख्या को ध्यान में रखकर अपने इंतजाम कर रही है सरकार हर रोज की जरूरत के हिसाब से अपनी योजना बनाती है प्रदेश में फिलहाल ऑक्सीजन की कोई किल्लत नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के गुरुग्राम, फरीदाबाद और नेशनल हाईवे के जिलों में भारी संख्या में दिल्ली के मरीज आ रहे हैं.

'रेमडेसिविर के लिए बोर्ड का हो सकता है गठन'

हरियाणा में रेमिडिसिवर इंजेक्शन की कमी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल 3000 रेमडेसिविर के इंजेक्शन उपलब्ध है और जल्द ही 20,000 इंजेक्शन का ऑर्डर किया जाएगा. अंबाला में रेमडेसिविर की फैक्ट्री के बाहर सरकार ने सुरक्षा बढ़ा दी है और राज्य के कोटा के अनुसार ही आपूर्ति की जा रही है. इसका मकसद रेमिडिसिवर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग रोकना है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार रेमेडेसिविर जैसे टीके के इस्तेमाल की मंजूरी को लेकर एक बोर्ड बनाने पर विचार कर रही है. जिसकी मंजूरी के बाद ही मरीज को टीका मिल सकेगा. इसको लेकर जल्द ही दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़िए: हरियाणा: दो महीने में 100 गुना से तेज हुई कोरोना की रफ्तार, लगातार गिरता रहा रिकवरी रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.