ETV Bharat / state

राज्य स्तर मनेगा गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश उत्सव- सीएम - मुख्यमंत्री मनोहर लाल न्यूज

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की गई है.

Prakash Utsav of Guru Tegh Bahadur, प्रकाश उत्सव गुरु तेग बहादुर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य स्तर मनेगा गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश उत्सव
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 8:58 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान विशेष सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 1 मई 2021 को देश और दुनिया भर में भव्य समारोह आयोजित किए जाएंगे, उस दिन हरियाणा सरकार गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी पर तैयार एक कॉफी टेबल बुकलेट जारी करेगी. मुख्यमंत्री ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि हमने यमुनानगर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम गुरु श्री तेग बहादुर के नाम पर रखने का फैसला किया है.

1 मई से मनाया जाएगा प्रकाश पर्व

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 मई से प्रकाश पर्व मनाने का काम शुरू होगा इसके लिए हमने अलग-अलग समितियां बनाई है जो इसको लेकर भी सुझाव देंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की गई है. नौवें सिख गुरु के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए हरियाणा सरकार यमुनानगर में मेडिकल कॉलेज का नाम गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखेगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य स्तर मनेगा गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश उत्सव, देखिए वीडियो

मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती को मनाने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गठित उच्च-स्तरीय समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: JJP ने ऐलनाबाद और कालका सीट पर उपचुनाव लड़ने का दावा ठोका, दुष्यंत बोले- गठबंधन मिलकर लेगा फैसला

प्रदेशभर में होंगी यात्राएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा गुरु तेग बहादुर जी के साथ एक विशेष बंधन सांझा करता है. गुरु जी ने जींद जिले, जिसे उनकी राजधानी के रूप में जाना जाता है, से लोहगढ़ तक की यात्रा की थी. राज्य के युवाओं को गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव पर जिस यात्रा का आयोजन किया जाएगा, उसमें हरियाणा के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थानों जो गुरु तेग बहादुर जी से संबंधित हैं, को शामिल किया जाए.

डिजिटल समारोह की बनी योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाई कुशाल सिंह के इस महाबलिदान को सदैव याद रखा जाएगा और उनकी याद में राज्य सरकार ने बढ़खालसा में भाई कुशाल सिंह की प्रतिमा स्थापित की है तथा मैमोरियल भी बनाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण डिजिटल तरीके से भी समारोह आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे के संदेश का प्रचार करने के लिए हरियाणा सरकार राज्यभर में धार्मिक गुरुओं, संतों और महापुरुषों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी जयंती को बड़े स्तर पर मनाती है.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान विशेष सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 1 मई 2021 को देश और दुनिया भर में भव्य समारोह आयोजित किए जाएंगे, उस दिन हरियाणा सरकार गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी पर तैयार एक कॉफी टेबल बुकलेट जारी करेगी. मुख्यमंत्री ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि हमने यमुनानगर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम गुरु श्री तेग बहादुर के नाम पर रखने का फैसला किया है.

1 मई से मनाया जाएगा प्रकाश पर्व

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 मई से प्रकाश पर्व मनाने का काम शुरू होगा इसके लिए हमने अलग-अलग समितियां बनाई है जो इसको लेकर भी सुझाव देंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की गई है. नौवें सिख गुरु के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए हरियाणा सरकार यमुनानगर में मेडिकल कॉलेज का नाम गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखेगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य स्तर मनेगा गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश उत्सव, देखिए वीडियो

मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती को मनाने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गठित उच्च-स्तरीय समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: JJP ने ऐलनाबाद और कालका सीट पर उपचुनाव लड़ने का दावा ठोका, दुष्यंत बोले- गठबंधन मिलकर लेगा फैसला

प्रदेशभर में होंगी यात्राएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा गुरु तेग बहादुर जी के साथ एक विशेष बंधन सांझा करता है. गुरु जी ने जींद जिले, जिसे उनकी राजधानी के रूप में जाना जाता है, से लोहगढ़ तक की यात्रा की थी. राज्य के युवाओं को गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव पर जिस यात्रा का आयोजन किया जाएगा, उसमें हरियाणा के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थानों जो गुरु तेग बहादुर जी से संबंधित हैं, को शामिल किया जाए.

डिजिटल समारोह की बनी योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाई कुशाल सिंह के इस महाबलिदान को सदैव याद रखा जाएगा और उनकी याद में राज्य सरकार ने बढ़खालसा में भाई कुशाल सिंह की प्रतिमा स्थापित की है तथा मैमोरियल भी बनाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण डिजिटल तरीके से भी समारोह आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे के संदेश का प्रचार करने के लिए हरियाणा सरकार राज्यभर में धार्मिक गुरुओं, संतों और महापुरुषों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी जयंती को बड़े स्तर पर मनाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.