चंडीगढ़/नई दिल्ली: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का दिल्ली में बीजेपी नेताओं के साथ बैठकों का दौरा जारी है. सीएम अब बीजेपी सांसदों के साथ मुलाकात कर रहे हैं.
सीएम ने रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा, सोनीपत से बीजेपी सांसद रमेश कौशिक, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा और सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें- किसान और कोरोना पर सीएम मनोहर लाल की पीएम मोदी से मुलाकात, ब्लैक फंगस पर कही बड़ी बात
वहीं रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश के गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इसके बाद दिल्ली दौरे के दूसरे दिन सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.
बताया जा रहा है कि कोरोना की ताजा स्थिति और तीसरी लहर की आशंका को लेकर इन बैठकों में चर्चा हुई है. वहीं किसानों के मुद्दे को लेकर भी इस दौरान चर्चा की गई है. सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है कि हरियाणा में कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में डस्टबिन में मिल रही वैक्सीन पर राहुल गांधी दें जवाब- अनिल विज