ETV Bharat / state

'अब हरियाणा से वापस नहीं जाना चाहते मजदूर, जो गए हैं वो भी आना चाहते हैं'

केंद्र सरकार की दूसरी टर्म का एक साल पूरा होने पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार की तारीफ की. इस दौरान सीएम केंद्र के साथ अपनी सरकार की भी तारीफों के पुल बांधने से नहीं चूके.

chief minister manohar lal khattar press conference on first year of modi government second term
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार की 1 साल की उपलब्धियों को रखा
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 9:50 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 3:24 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को डिजिटल पत्रकारवार्ता के दौरान केंद्र सरकार के दूसरे टर्म के एक साल पूरा होने पर सरकार की तरफ से किये गए कामों का जोरदार बखान किया. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक अनेक ऐसे निर्णय लिए हैं, जिनके चलते पूरी दुनिया में भारत की पहचान बनी है.

'मजदूरों की मददगार रही सरकार'

हरियाणा से मजदूरों के पलायन मुख्यमंत्री ने कहा 326000 मजदूर प्रदेश सरकार की तरफ से भेजे गए हैं. 96 ट्रेन, 5500 से ज्यादा बसों के फेरे यह सरकार की तरफ से व्यवस्था की गई थी. इंडस्ट्री खुल चुकी है अब मजदूरों का मन बदल चुका है, अब लेबर जाने के मूड में नहीं है. 2,00,000 मजदूर जाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने जाने से मना कर दिया है.

सीएम ने कहा कि काफी मजदूर अब वापस आना चाहते हैं. ईडस्ट्री से जानकारी मांगी गई है और इंडस्ट्री के लोगों ने संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि उद्योगपति चाहते हैं जिस तरीके से मजदूरों को भेजा गया था, उसी तरीके से उनको वापस लाया जाए. मजदूरों को वापस लाने के लिए जो प्रबंध इंडस्ट्री के लोग चाहेंगे सरकार वह पर प्रबंध करेगी.

'सरकार ने देश को अंखंड राष्ट्र बनाया'

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाकर केंद्र सरकार ने देश को अखंड राष्ट्र बनाया है. उन्होंने कहा कि जब से संविधान बना तब ही से ये मांग की जा रही थी, जिसे माननीय प्रधानमंत्री ने पूरा किया. उन्होंने कहा कि नागरिक संशोधन कानून बनाना, राम मंदिर के निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन और तीन तलाक को खत्म करने जैसी कई मांगे थी जो सरकार ने पूरी की.

देखिए वीडियो

'आयुष्मान भारत से देश बना सुदृढ़'

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने दुनिया में अपना नाम बनाया है. प्रधानमंत्री ने आर्थिक दृष्टि से भी देश को सुदृढ़ बनाने के लिए कई कार्य किए और जनता के लिए आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं शुरू की, जिसका देश भर में करीब एक करोड़ लोगों ने लाभ उठाया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में दूसरी बार सरकार बनने से दुनिया के तमाम देशों के साथ भारत के संबंध और अधिक प्रगाढ़ हुए हैं और देश का सिर सम्मान से ऊंचा उठा और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है.

हमने भी गुड गवर्नेंस किया- सीएम

उन्होंने कहा कि हमने भी प्रदेश की आर्थिक विकास को गति के लिए हमने ऑनलाइन व्यवस्था से पुराने अव्यवस्थित ढांचे को गुड गवर्नेंस एवं पारदर्शिता से बदलने का काम किया है. इस व्यवस्था परिवर्तन से हरियाणा में उद्योग-धंधे लगाने वाले निवेशकों का भी प्रदेश के सिस्टम पर विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि ईज आफ डूइंग बिजनेस के मामले में हरियाणा 2014 में 14वें स्थान पर था. इस व्यवस्था परिवर्तन के बाद अब हम उत्तर भारत में नम्बर-1 बन गए हैं और पूरे देश में तीसरे स्थान पर हैं.

'किसानों के खाते में भेजे डायरेक्ट पैसे'

मुख्यमंत्री ने बताया की कोरोना महामारी के चलते किसानों को भी किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके लिए हमने फसलों की खरीद कर पैसा आढ़तियों के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में डलवाने का काम शुरू किया. उन्होंने कहा कि 1800 मंडियों और परचेस सेंटरों की मदद से प्रदेश सरकार ने अभी तक 75 लाख मीट्रिक टन गेहूं और साढ़े सात लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की है.


ये पढे़ं-
बेटे के एक गुनाह ने खत्म कर दिया सीएम के दावेदार पिता का राजनीतिक करियर
!

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को डिजिटल पत्रकारवार्ता के दौरान केंद्र सरकार के दूसरे टर्म के एक साल पूरा होने पर सरकार की तरफ से किये गए कामों का जोरदार बखान किया. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक अनेक ऐसे निर्णय लिए हैं, जिनके चलते पूरी दुनिया में भारत की पहचान बनी है.

'मजदूरों की मददगार रही सरकार'

हरियाणा से मजदूरों के पलायन मुख्यमंत्री ने कहा 326000 मजदूर प्रदेश सरकार की तरफ से भेजे गए हैं. 96 ट्रेन, 5500 से ज्यादा बसों के फेरे यह सरकार की तरफ से व्यवस्था की गई थी. इंडस्ट्री खुल चुकी है अब मजदूरों का मन बदल चुका है, अब लेबर जाने के मूड में नहीं है. 2,00,000 मजदूर जाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने जाने से मना कर दिया है.

सीएम ने कहा कि काफी मजदूर अब वापस आना चाहते हैं. ईडस्ट्री से जानकारी मांगी गई है और इंडस्ट्री के लोगों ने संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि उद्योगपति चाहते हैं जिस तरीके से मजदूरों को भेजा गया था, उसी तरीके से उनको वापस लाया जाए. मजदूरों को वापस लाने के लिए जो प्रबंध इंडस्ट्री के लोग चाहेंगे सरकार वह पर प्रबंध करेगी.

'सरकार ने देश को अंखंड राष्ट्र बनाया'

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाकर केंद्र सरकार ने देश को अखंड राष्ट्र बनाया है. उन्होंने कहा कि जब से संविधान बना तब ही से ये मांग की जा रही थी, जिसे माननीय प्रधानमंत्री ने पूरा किया. उन्होंने कहा कि नागरिक संशोधन कानून बनाना, राम मंदिर के निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन और तीन तलाक को खत्म करने जैसी कई मांगे थी जो सरकार ने पूरी की.

देखिए वीडियो

'आयुष्मान भारत से देश बना सुदृढ़'

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने दुनिया में अपना नाम बनाया है. प्रधानमंत्री ने आर्थिक दृष्टि से भी देश को सुदृढ़ बनाने के लिए कई कार्य किए और जनता के लिए आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं शुरू की, जिसका देश भर में करीब एक करोड़ लोगों ने लाभ उठाया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में दूसरी बार सरकार बनने से दुनिया के तमाम देशों के साथ भारत के संबंध और अधिक प्रगाढ़ हुए हैं और देश का सिर सम्मान से ऊंचा उठा और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है.

हमने भी गुड गवर्नेंस किया- सीएम

उन्होंने कहा कि हमने भी प्रदेश की आर्थिक विकास को गति के लिए हमने ऑनलाइन व्यवस्था से पुराने अव्यवस्थित ढांचे को गुड गवर्नेंस एवं पारदर्शिता से बदलने का काम किया है. इस व्यवस्था परिवर्तन से हरियाणा में उद्योग-धंधे लगाने वाले निवेशकों का भी प्रदेश के सिस्टम पर विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि ईज आफ डूइंग बिजनेस के मामले में हरियाणा 2014 में 14वें स्थान पर था. इस व्यवस्था परिवर्तन के बाद अब हम उत्तर भारत में नम्बर-1 बन गए हैं और पूरे देश में तीसरे स्थान पर हैं.

'किसानों के खाते में भेजे डायरेक्ट पैसे'

मुख्यमंत्री ने बताया की कोरोना महामारी के चलते किसानों को भी किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके लिए हमने फसलों की खरीद कर पैसा आढ़तियों के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में डलवाने का काम शुरू किया. उन्होंने कहा कि 1800 मंडियों और परचेस सेंटरों की मदद से प्रदेश सरकार ने अभी तक 75 लाख मीट्रिक टन गेहूं और साढ़े सात लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की है.


ये पढे़ं-
बेटे के एक गुनाह ने खत्म कर दिया सीएम के दावेदार पिता का राजनीतिक करियर
!

Last Updated : Jun 3, 2020, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.