ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि क्यों हरियाणा में नहीं आ सकती आम आदमी पार्टी, जानें सीएम ने क्या कहा - आप पर मनोहर लाल की प्रतिक्रिया

पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद हरियाणा की राजनीति का सियासी पारा सातवें आसमान पर है. राजनेताओं में वार-पलटवार और बयानबाजी का दौर जारी है. इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी आम आदमी पार्टी पर तंज (Manohar Lal reaction on AAP) कसा है.

Aam Aadmi Party in Haryana
Aam Aadmi Party in Haryana
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 8:39 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब में प्रचंड जीत के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी का अगला टारगेट अब हरियाणा (Aam Aadmi Party in Haryana) है. इसी सवाल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी है. तंज कसते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी अगर हरियाणा में आने की सोच रही है. पहले वो पंजाब को संभाल कर देख लें, क्योंकि दिल्ली और पंजाब में बहुत फर्क है.

सीएम खट्टर ने कहा कि कुछ ही दिनों में पंजाब का बजट आने वाला है. तब आम आदमी पार्टी को समझ में आ जाएगा कि एक राज्य को संभालना कैसा होता है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दावा किया कि बीजेपी हरियाणा में नहीं, बल्कि पंजाब में भी वापसी करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की तुलना हरियाणा से करती है. लेकिन ये तुलना नहीं हो सकती, क्योंकि हरियाणा दिल्ली के मुकाबले में बड़ा राज्य है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि क्यों हरियाणा में नहीं आ सकती आम आदमी पार्टी, जानें सीएम ने क्या कहा

मनोहर लाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी वहां के स्कूलों के मॉडल के बारे में शोर मचाती है, लेकिन दिल्ली में सिर्फ 1100 सरकारी स्कूल हैं. जबकि हरियाणा में 15000 सरकारी स्कूल हैं. 1100 स्कूलों और 15000 स्कूलों को संभालने में बहुत फर्क होता है. शेखी बघारना अलग बात है, लेकिन धरातल पर काम करना अलग बात है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी को किसानों को लेकर भी खास जानकारी नहीं है, क्योंकि दिल्ली में बेहद कम किसान हैं.

ये भी पढ़ें- पंजाब में प्रचंड जीत के बाद अब हरियाणा की बारी? जानिए क्या है AAP की अगली तैयारी

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अगर दिल्ली में कुल कृषि भूमि की बात की जाए तो ज्यादा से ज्यादा 1 लाख एकड़ होगी. दिल्ली के पास इससे ज्यादा कृषि की जमीन नहीं है, जबकि हरियाणा में करीब 80 लाख एकड़ भूमि पर कृषि की जाती है. यहां पर लाखों किसान हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे हरियाणा की चिंता नहीं है, क्योंकि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई आधार नहीं है. बल्कि मुझे पंजाब की चिंता है कि आखिर आम आदमी पार्टी पंजाब में क्या करेगी. इसके अलावा ये भी देखना होगा कि एसवाईएल के मुद्दे पर पार्टी क्या करती है. दिल्ली सरकार पंजाब से पानी मांगेगी, लेकिन क्या पंजाब सरकार दिल्ली को पानी दे पाएगी?

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: पंजाब में प्रचंड जीत के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी का अगला टारगेट अब हरियाणा (Aam Aadmi Party in Haryana) है. इसी सवाल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी है. तंज कसते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी अगर हरियाणा में आने की सोच रही है. पहले वो पंजाब को संभाल कर देख लें, क्योंकि दिल्ली और पंजाब में बहुत फर्क है.

सीएम खट्टर ने कहा कि कुछ ही दिनों में पंजाब का बजट आने वाला है. तब आम आदमी पार्टी को समझ में आ जाएगा कि एक राज्य को संभालना कैसा होता है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दावा किया कि बीजेपी हरियाणा में नहीं, बल्कि पंजाब में भी वापसी करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की तुलना हरियाणा से करती है. लेकिन ये तुलना नहीं हो सकती, क्योंकि हरियाणा दिल्ली के मुकाबले में बड़ा राज्य है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि क्यों हरियाणा में नहीं आ सकती आम आदमी पार्टी, जानें सीएम ने क्या कहा

मनोहर लाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी वहां के स्कूलों के मॉडल के बारे में शोर मचाती है, लेकिन दिल्ली में सिर्फ 1100 सरकारी स्कूल हैं. जबकि हरियाणा में 15000 सरकारी स्कूल हैं. 1100 स्कूलों और 15000 स्कूलों को संभालने में बहुत फर्क होता है. शेखी बघारना अलग बात है, लेकिन धरातल पर काम करना अलग बात है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी को किसानों को लेकर भी खास जानकारी नहीं है, क्योंकि दिल्ली में बेहद कम किसान हैं.

ये भी पढ़ें- पंजाब में प्रचंड जीत के बाद अब हरियाणा की बारी? जानिए क्या है AAP की अगली तैयारी

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अगर दिल्ली में कुल कृषि भूमि की बात की जाए तो ज्यादा से ज्यादा 1 लाख एकड़ होगी. दिल्ली के पास इससे ज्यादा कृषि की जमीन नहीं है, जबकि हरियाणा में करीब 80 लाख एकड़ भूमि पर कृषि की जाती है. यहां पर लाखों किसान हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे हरियाणा की चिंता नहीं है, क्योंकि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई आधार नहीं है. बल्कि मुझे पंजाब की चिंता है कि आखिर आम आदमी पार्टी पंजाब में क्या करेगी. इसके अलावा ये भी देखना होगा कि एसवाईएल के मुद्दे पर पार्टी क्या करती है. दिल्ली सरकार पंजाब से पानी मांगेगी, लेकिन क्या पंजाब सरकार दिल्ली को पानी दे पाएगी?

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.